औरंगाबाद :[नवीनगर]प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले ने किया विरोध प्रदर्शन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अपनी मांगो को लेकर भाकपा माले ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रखंड मुख्यालय पर लोगों को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तो सामाजिक आर्थिक जनगणना कराया गया। इस रिपोर्ट में सामने आया कि आज भी बिहार में लगभग 34 प्रतिशत आबादी 6 हजार से कम आय पर अपना जीवन गुजर बसर कर रही है। नीतीश कुमार ने वादा किया था कि जिसकी आय 72 हजार से कम हो उसको 2 लाख रुपया देंगे। वहीं किसी भी गरीब का आय प्रमाण पत्र 90 हजार से कम का नहीं बनाया जा रहा है। ताकि गरीब 2 लाख रुपया नहीं ले सके।

नीतीश कुमार बार बार कहते है कि जो भी भूमिहीन है उसको 5 डिसमिल जमीन देंगे, लेकिन किसी को जमीन नहीं मिला है। आज भी लाखों गरीब लोग ऐसे है जिसके पास अपना पक्का घर नहीं है। आज इस धरना के मध्यम से हम लोग बीडीओ, सीओ से मांग करते है कि इसको जांच करते हुए तत्काल गरीबों को 2 लाख रुपया, 5 डीसीमिल जमीन और पक्का मकान दिया जाए। वहीं धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में काराकाट सांसद राजाराम सिंह शामिल हुए उन्होंने ने कहा कि नितीश कुमार की सरकार सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन के साथ पक्का मकान देने का काम करे। वही सांसद ने हर सम्भव मदद करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *