औरंगाबाद : संतान के दीर्घायु के लिए माताओं ने किया जीवितपुत्रिका व्रत
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रविवार को संतान की दीर्घायु, आरोग्य और सुखमयी जीवन के लिए माताओं ने जिवित्पुत्रिका व्रत कर पूजा-अर्चना की। जिवित्पुत्रिका व्रत हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इसे ही जिउतिया या जितिया या जिवित्पुत्रिका व्रत कहा जाता है।प्रखंड क्षेत्र में मंदिरों के अलावा व्रतियों ने अपने-अपने घरों में जितिया डाली स्थापित कर विधि के विधान अनुसार पूजा-अर्चना किया। इस दौरान व्रति महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा।जितिया व्रत को लेकर मदनपुर बाजार मे भीड़ देखने को मिली।बड़ी संख्या मे महिलाओं ने स्वर्ण दुकानों पर अपने संतान के नाम से जितिया गूथवाई। सब्जी,फल आदि सहित पूजा के सामग्री खरीदने को लेकर बाजारों मे चहल कदमी देखने को मिली।शनिवार को नहाय खाये के साथ और रविवार को परम्परागत गीतों के साथ महिलाओं ने जितिया व्रत किया।सोमवार को महिलाओं के द्वारा पारण होगी।