Aurangabad:(देव)राजकीय मध्य विद्यालय मड़वा चैनपुर में मनाया गया स्वास्थ्य दिवस
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मड़वा चैनपुर देव में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। वर्ग 6 से 8 तक किशोर किशोरियों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। मौके पर बताया गया की 10 से 19 वर्ष की किशोरावस्था में शारीरिक मानसिक के साथ सामाजिक बदलाव होते हैं जिससे ना घबराते हुए पौष्टिक एवं संतुलित भोजन लेना चाहिए, विज्ञान शिक्षिका सुश्री रश्मि कुमारी ने किशोरियों में होने वाले बदलाव के साथ आत्महत्या की प्रवृत्ति,बाल विवाह, भ्रूण हत्या के बारे में जानकारी दी। शिक्षिका मानसी सिंह ने एनीमिया से बचाव,माहवारी के दौरान स्वच्छता व साफ सफाई,मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य व संतुलित आहार लेने के बारे में परामर्श दिया।
ईस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य पर नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें बाल विवाह पर रोक तथा लगातार वृक्ष काटने से वर्ष की कमी के कारण जल स्तर का गिरना दिखाया गया। वरीय शिक्षक श्री पंकज कुमार ने आहार में हरीसब्जियां,पालक,दूध,घी,पनीर, फल जूस आदि का सेवन पर्याप्त मात्रा में लेने की सलाह दी।
प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अजीत कुमार ने अपने संबोधन में विटामिन और आयरन की कमी से शरीर में कमजोरी चिड़चिड़ापन, पढ़ाई में मन न लगना आदि समस्याओं और उसके समाधान पर विस्तृत बताया। इनके द्वारा बच्चों की लंबाई एवं वजन भी मापा गया।
प्रस्तुत नाटक से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम स्थान वर्ग आठवी कक्षा के छात्र सागर कुमार, द्वितीय स्थान शोभा कुमारी, तृतीय स्थान पर विशाल कुमार रहा। सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही वर्ग 6 से 8 तक के सभी बच्चों को स्कूल किट भी दिया गया जिसे पाकर सभी बच्चे बहुत खुश नजर आये।इस मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, विनय कुमार, शिक्षिका सुनीता कुमारी, सरिता सुमन एवं रूपा पाल के साथ विधालय के सभी छात्र उपस्थित थे.।