Aurangabad:(देव)बप्पा के जयघोष से पूरा गांव भक्तिमय, लोग पहुंच रहे मत्था टेकने,भजन गायक मयंक मिश्रा ने बांधा समां
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के देव प्रखण्ड के कुरका ग्राम स्थित गणपति मंदिर परिसर में आयेजित दस दिवसीय गणेशोत्सव को लेकर इलाका पूरी तरह भक्तिमय माहौल में हो गया है. हर दिन महाआरती में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही।इधर गणेश उत्सव के छठवें दिन महाआरती में श्रलुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैकडो श्रद्धालुओं के जयघोष से महाआरती भव्य रूप में आ गयी.
परंपरा के अनुसार मंदिर के काशी से आए आचार्यों ने भगवान की पूजा कराया. इसके बाद महा आरती का दौर शुरू हुआ ।जय गणेश जय गणेश देवा… से सुर में सुर मिला कर श्रद्धालुओं ने आरती का गायन किया. युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा, बाल मंडली के सदस्य,बजरंग दल के सदस्य ने आज की महाआरती उतार कर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया.
भगवान श्री गणेश के महाआरती के बाद काशी बनारस से आए भजन गायक मयंक मिश्रा ने श्री गणेश वंदन से अपनी प्रस्तुति कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।गायक मयंक मिश्रा का स्वागत शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के संरक्षक मदन मोहन मिश्रा ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन विशाल कुमार ने किया ।मौके पर राजदेव सिंह, सौरभ सिंह ,भरत कुमार , शौरू सिंह, राजू कुमार, विशाल कुमार, विवेक कुमार, शुभम राज, राजा कुमार, आशुतोष कुमार, शुभम कुमार, विवेक कुमार, अंशु कुमार, सतीश कुमार, हर्ष राज, रोहित कुमार, गोलू कुमार, धीरज कुमार, दुर्गा कुमार, आकाश कुमार, सोनू कुमार, बमबम जी, मनीष कुमार, विराट कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।