औरंगाबाद :जिलाधिकारी अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा,वैसी सड़क जिसकी चौड़ाई 10 फुट से कम हो वहां पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल कर सड़क निर्माण करने का निर्देश

0
cec00524-cc7a-4372-8009-bba8b38cb61c

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को 2680 लक्ष्य प्राप्त है जिसकी स्वीकृति देते हुए 15 सितंबर को प्रथम किस्त का भुगतान किया जाना है।
सभी प्रखंड विकास पदााधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिले में लंबित सभी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री सहायता योजना के आवासो को शीध्रता से पूर्ण कराये।

जिले अंतर्गत मनरेगा के तहत वृक्षारोपण कराए गए गोवियन के पोधे को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से जांच कराने का निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त वैसी सड़क जिसकी चौड़ाई 10 फुट से कम हो वहां पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल कर सड़क निर्माण करने का निर्देश दिए।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि व्यक्तिगत शौचालय का लंबित जियो टैग को अविलंब पूर्ण करते हुए लाभुक का प्रोत्साहन राशि का भुगतान यथाशीघ्र सुनिश्चित करें।

साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जिस ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन कार्य प्रारंभ किया गया है उसका अनुश्रवण नियमित रूप से करें ताकि कचड़ा का उठाव ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से होता रहे।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह, निदेशक लेखा प्रशासन श्री अनुपम कुमार, तथा प्रखंड स्तरीय सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed