औरंगाबाद :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा- 2024 कार्यक्रम से संबंधित बैठक,14 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक कार्यक्रम

0

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा- 2024 कार्यक्रम से संबंधित बैठक आहूत की गई।इसके अंतर्गत 14 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अंतर्गत जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक तिथि अनुसार कई कार्यक्रम चलाए जाने हैं।इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत संस्कृति उत्सव,कचरा से कला का आयोजन, स्वच्छ फूड स्ट्रीट पहल, संपूर्ण स्वच्छता हेतु अभियान, सफाई मित्र शिविर, जीविका आधारित स्वच्छता संवाद, एक दिया स्वच्छता के नाम, तीन- दिन तीन दिन एक गांव अभियान, स्कूल कॉलेज आधारित गतिविधियों एवं समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से संबंधित प्रचार प्रसार कार्यक्रम कराए जाने हैं।

14 सितंबर को कार्यक्रम शुभारंभ के दिन स्वच्छता ही सेवा अभियान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें गांधी जी के पद चिन्ह स्थल, अन्य महत्वपूर्ण स्थल, धरोहर स्थल, पर्यटन स्थल पर श्रमदान, स्कूल छात्राओं की रैली, स्वच्छता के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सफलता की कहानी एवं स्वच्छता शपथ दिलाया जाएगा।15 सितंबर को चार दिवसीय मेगा सफाई अभियान प्रारंभ किया जाएगा जिसमें स्वच्छता लक्षित इकाई की आपसी समन्वय से सफाई आरंभ कर ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय द्वारा shs कैंपेन के बारे में लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों की सहभागिता की अपील की जाएगी।

16 सितंबर को स्वच्छता अभियान अंतर्गत सार्वजनिक स्थल , हाट बाजार, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, हाईवे, स्टेशन,रेलवे ट्रैक, सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर पर सफाई अभियान कार्यक्रम चलाकर एक दीप स्वच्छता के नाम कार्यक्रम शुभारंभ किया जाएगा।17 सितंबर को गांधी जी के पद चिन्ह पर स्वच्छता का शुभारंभ कर सभी सरकारी कार्यालय स्कूल, कॉलेज एवं अन्य सरकारी संस्थान में सफाई अभियान कार्यक्रम शुभारंभ किया जाएगा।18 सितंबर को बिहार हमारा गौरव स्वच्छता हमारी पहचान के तहत सीमित धरोहर स्थलों पर विशेष संस्कृति उत्सव कार्यक्रम चलाया जाएगा।19 सितंबर को जीविका के सभी समुदाय आधारित संगठनों में सफाई अभियान, स्वच्छता पर चर्चा, सूखा गीला कचरा पृथक्करण का प्रदर्शन आदि चलाया जाएगा।
20 सितंबर को स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा शिवर आयोजन, स्वच्छता दौड़ साइक्लोथान इत्यादि चलाया जाएगा।21 सितंबर को दीवार चित्रण एवं एसबीएमजी संपत्तियों का सुंदरीकरण,विद्यालय स्वच्छता दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता, स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।इसी तरह निर्धारित तिथियां के अनुसार जल स्रोतों की सफाई, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में चिन्हित गांव में स्वच्छता चौपाल का एवं उत्सव, स्वच्छता दीप,विशेष ग्राम सभा ग्राम, स्वच्छता उत्सव आदि कार्यक्रम 1 अक्टूबर तक चलाया जाना है।जिला पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, रत्ना प्रियदर्शनी,मेराज जमील एवं आलोक कुमार ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *