औरंगाबाद :सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजा का किया मांग
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र बीते शुक्रवार को देव औरंगाबाद मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक प्रियांशु कुमार की मौत रविवार को बनारस के ट्रामा सेंटर में हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक प्रियांशु कुमार (17वर्ष) शुक्रवार को देव बिजली ऑफिस के पास अपने नव निर्मित निजी मकान में दीपक जलाने साइकिल से जा रहा था ,इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी ,जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था ,प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उसे रेफर के बाद बनारस भर्ती कराया गया था ,जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मृत्यु हो गई ।
मृतक के परिजन आज सोमवार को देव बहुआरा मोड के पास शव रखकर मुआवजा की मांग और बाइक सवार की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया ।सड़क जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी दीपक कुमार, थानाध्यक्ष देव विकास कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग की बात कही ।परिजनों की गिरफ्तारी की मांग पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आवेदन मिलते ही कारवाई की जाएगी तथा जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा ।वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में सरकारी नीति के अनुसार पीड़ित परिवार को पांच लाख तक मुआवजा देने का प्रावधान है , आरटीओ के पास आवेदन देते ही जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर सहायता राशि पीड़ित परिवार के बैक अकाउंट में आ जायेगा ।
इस दौरान एसडीपीओ सदर 2 ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया और कायवाई का भरोसा दिलाया देर रात्रि स्थानीय साजसेवियो के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया ।इस दौरान पीड़ित परिवार को समाजसेवी आलोक सिंह,नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील,उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता ,टीपी सिंह सहित अन्य लोगो ने इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और कहा कि इस दुख में हमलोग साथ है ।