औरंगाबाद :चैती छठ मेला को लेकर जिलाधिकारी ने किया देव में निरीक्षण ,आवासन,टेंट पेयजल शौचालय, यातायात, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री औरंगाबाद के द्वारा जिले के देव प्रखंड के चैती छठ मेला 2024 की तैयारी के संबंध में निरीक्षात्मक भ्रमण किया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, दीवान बिघा, कन्हईया मोड़, हाजी नगर, देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड छठ घाट, देव मेला क्षेत्र से संबंधित स्थानों को भ्रमण करते हुए विभिन्न स्थलों पर छठ व्रतियों पार्किंग एवं आवासन का स्थलों को चिन्हित करते हुए संबंधित विभागों को छठ महापर्व के दौरान आने वाले छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवासन,टेंट पेयजल शौचालय, यातायात, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।भ्रमण के दौरान अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त अभयॅेंद्र मोहन सिंह, जिला भूर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, सिविल सर्जन औरंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी देव न्यास समिति के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।