औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के साथ धारा -144 लागू ,19 अप्रैल को होगा प्रथम चरण का चुनाव , जिलाधिकारी ने की प्रेस वार्ता
मगध एक्सप्रेस :-भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन हेतु तिथि के साथ-साथ कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है इसी के साथ ही पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में लोकसभा के चुनाव संपन्न कराई जाएगी जिसे लेकर औरंगाबाद जिला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार की संध्या समाहरणालय कक्षा में प्रेस वार्ता कर चुनाव के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। औरंगाबाद जिला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि 20 मार्च दिन बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किया जाएगा। इसके बाद 28 मार्च तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है जबकि 30 मार्च को नामांकन पत्र का समीक्षा किया जाएगा। उसके बाद दो अप्रैल दिन मंगलवार तक जो अभ्यर्थी नामांकन के बाद अपना नाम वापस लेना चाहते हैं वह अपना नामांकन ले सकते हैं जिसके बाद 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराया जाएगा।
वहीं मतदान की प्रक्रिया पूरा होने के बाद 4 जून दिन मंगलवार को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी गेटन की औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में जिले के तीन विधानसभा और गया जिले के तीन विधानसभा शामिल है औरंगाबाद जिले के कुटुंबा औरंगाबाद और रफीगंज शामिल है जबकि गया जिले के गुरुवा इमामगंज और टेकरी विधानसभा शामिल है। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है और क्षेत्र में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से 50 वोटो पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी जबकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर वृहद पैमाने पर पुलिस बल्कि तैनाती कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न दल के कार्यकर्ता अपने पैनल पोस्ट को हटा ले उन्हें दो दिनों की समय दी गई है अगर वह 2 दिन तक नहीं हटते हैं तो उन पर विधि संवत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या
जिलाधिकारी ने बताया कि कटुम्बा विधानसभा क्षेत्र संख्या में कुल 297 मतदान केंद्र है। जबकि औरंगाबाद सदर विधानसभा में कुल 338 रफीगंज विधानसभा में 367 मतदान केंद्र है। जबकि गया जिले के गुरारू में 337 इमामगंज में 344 और टेकारी में 357 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में गोह ओबरा और नबीनगर विधानसभा काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है।
सभी विधानसभा में महिला पुरुष और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले कुटुंबा विधानसभा में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 7376 जबकि पुरुषों की संख्या 132014 और थर्ड जेंडर 3 हैं। औरंगाबाद सदर विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 170035 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 155636 है जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 5 है। रफीगंज विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 179298 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 162308 है। गया जिले के गुरुआ विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 151802 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 140109 है जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 2 है। इमामगंज विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 161826 और पुरूष मतदाताओं की संख्या 150053 है जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 9 है। टेकारी विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 166626 और महिला मतदातओं की संख्या 152611 है जबकि टेकारी विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर की संख्या सबसे अधिक 14 है। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदताओं की संख्या 1869727 है।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु औरंगाबाद लोकसभा में 26 कोषांग बनाए गए हैं और सभी कोषांग में पदाधिकारी नियुक्त कर दिए गयें है।