औरंगाबाद :[रफीगंज]इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का ट्रेन से कटकर मौत

0
ff7add18-751a-4993-afa9-7c4f981bdd77

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज अरथुआ के बी टेक थर्ड सेमेस्टर का 21 वर्षीय छात्र अभय राज का कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर रफीगंज के धावा नदी रेल पुल के पास तेज गति से अप रेलवे लाइन से आ रही मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी।घटना के लगभग पांच घंटे तक शव अज्ञात था।पांच घंटे बाद शव की पहचान हुई।कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने बताया कि अभय करीब 6.30 बजे सुबह कॉलेज से बाहर निकला था।काफी देर तक नही आने के बाद अन्य छात्रों ने इसकी सूचना हमे दिया।सूचना पाकर खोजबीन किया गया।

11 बजे तक पता नही चलने पर कासमा थानां में मिसिंग का आवेदन दिया गया।आवेदन देने के करीब आधा घंटा बाद थाना द्वारा सूचना दिया गया कि रफीगंज में धावा नदी रेल पुल के पास एक नवयुवक ट्रेन से कट गया है।जिसकी पहचान अभय के रूप में किया गया।छात्र गया जिला के खिजरसराय थाना के सरबदा गांव निवासी विपिन कुमार का पुत्र है।मृतक छात्र अपना मोबाइल कॉलेज छोड़कर ही निकला था। प्रभारी थानाध्यक्ष कविता कुमारी ने बताया कि मामले को ले यूडी केश दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया।इधर अभय की मौत पर कई तरह की चर्चा शुरू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed