गया :मोबाइल क्लिनिक की मदद से हो रहा पिंडदानियों का इलाज
मगध एक्सप्रेस :-गया जिला में पितृपक्ष मेला के दौरान आने वाले पिंडदानियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए जिला के विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। इनमें चिकित्सकों सहित स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदगी से चिकित्सा व्यवस्था को आसान बनाया गया है। चिकित्सकों द्वारा पिंडदानियों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है. इन स्वास्थ्य सेवाओं में बीपी जांच तथा सामान्य रोगों के लिए दवाएं आदि शामिल हैं। सिविल सर्जन डाॅ रंजन कुमार सिंह, डीपीएम नीलेष कुमार, सीडीओ डॉ पंकज कुमार, डीआईओ डॉ राजीव अंबष्ट द्वारा हेल्थ कैंप का नियमित तौर पर अनुश्रवण कर सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा मुख्य जगहों पर मोबाइल क्लिनिक भी स्थापित किये गये हैं जिनमें चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहते हैं।
डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया पिंडदानियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तीन चंलत चिकित्सा वाहन तैयार किये गये हैं जो विभिन्न पिंडवेदिया के आसपास तथा पिंडदान करने आये श्रदालुओं की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं।चलंत एंबुलेंस में डाॅक्टरों की टीम है जो आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करा रही है.अभी तक लगभग 700 से ऊपर लोगों एवं तीर्थयात्रियों का इलाज चलंत चिकित्सा वाहन की मदद से किया जा सका है। चलंत चिकित्सा वाहन में ऑक्सीजन उपलब्ध है। इसके साथ सर्जरी की जरूरत वाली सभी सामग्रियां एवं दवाईयां और आइस पैक मौजूद हैं। पिंडवेदियों पर आने के क्रम में गिरने पड़ने के कारण घायलों के इलाज में चलंत चिकित्सा वाहन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।आवासन वाली जगहों पर इन वाहनों को तैनात किया गया है।यहां से कई रोगियों को आवश्यक इलाज के लिए भी मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है।