औरंगाबाद : देव नगर पंचायत में भ्रस्टाचार की गंध , उपाध्यक्ष ने खोली पोल ,कहा -मनमानी तरीके से लूटी जा रही जनता की गाढ़ी कमाई ,दो कमरों वाले नगर पंचायत कार्यलय में लगे 7 लाख के दो एसी ,योजनाओ का बिना शिलापट्ट लगाए ही पैसे की हो रही निकासी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता बजट सत्र की चर्चा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमने और हमारे पार्षदों ने चुनाव जीतने के बाद शपथ लिया था कि देव नगर पंचायत की योजनाओं में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे ,अनियमितता नही होने देंगे ,और जनता के सामने पूरी पारदर्शिता से काम करेंगे । देव नगर पंचायत में कार्य भी हुआ है और योजनाओं में भ्रष्टाचार भी हो रहा है जिसको लेकर आज मैं मीडिया के समक्ष मामले को रख रहा हूं ।देव नगर पंचायत में अबतक जितने भी फंड आए है उसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया है ।देव नगर पंचायत में अबतक 2 करोड़ से अधिक का फंड आया हुआ है ।फंड तो आई मगर कहीं भी काम नहीं दिख रहा है ।गोलू ने सवाल किया है कि जिन जिन योजनाओं में काम हुआ है उसका शिलापट्ट अब तक क्यों नहीं लगाया गया ।
विभागीय काम जेई के नाम से होता है तो हमारे यहां दो जेई कार्यरत है ,जिनमे एक लवकुश सिंह,संतोष सिंह है इनके द्वारा योजनाओं में अब तक जितनी भी काम हुई है किसी भी योजना का शिलान्यास नही हुआ , एक नंबर वार्ड , दो नंबर वार्ड में नली गली ,छठ महापर्व पर लाखो रुपए का काम होता है ,बीते कार्तिक छठ पूजा में लगभग 40,50लाख रुपए का काम हुआ है ,यह सही है कि सभी कार्य श्रद्धालुओं के लिए ही हुआ है ,जिसमे नगर पंचायत का पैसा खर्च हुआ है ।बार बार आग्रह करने के बाद भी अबतक किसी भी काम का शिलापट्ट नही लगाया गया है क्योंकि इन सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार हुई है और शिलापट्ट लगाते ही इनका पोल खुल जाने का डर है ।देव नगर पंचायत में अबतक 16 पेयजल के लिए प्याऊ लगाया गया है जिसका अबतक शिलापट्ट नही लगाया गया है।जहां तक मुझे जानकारी है बिना शिलापट्ट के इन योजनाओं का एमबी तक बुक नही होता है लेकिन यहां बिना शिलापट्ट के बिना शिलान्यास के ही सभी योजनाओं में पैसा का निकासी कर लिया गया ।लगभग 7 लाख की लागत से आई लभ देव,सूर्य मंदिर हार्ट ऑफ देव का जो बोर्ड लगाया गया है वो भी बेकार पड़ा हुआ है ।खर्च का ब्यूरो मांगने पर या जानकारी मांगने पर मुझे जानकारी नहीं दिया जाता है ।
देव में लाइट लगाने में भारी पैमाने पर घोटाला किया गया है ,देव नगर पंचायत का कार्यालय दो कमरों में चलता है दोनो कमरों में एसी लगाने के नाम पर लगभग 7 लाख से अधिक की राशि की निकासी जेई द्वारा किया गया है जिसमे भ्रष्टाचार हुआ है।मैं कहना चाहता हूं कि देव का पैसा, देव की जनता का पैसा गलत तरीके से निकाला जा रहा है ,इसका मैं लगातार विरोध करते आ रहा हू ।मेरी इतनी मांग है कि जनता के बीच जो भी काम हो रहा है उसका शिलापट्ट लगे की किस किस कार्य में कितना कितना प्राक्कलित राशि खर्च की गई है ।देव नगर पंचायत के दोनो जेई के कारण योजनाओं में लूट का खेल जारी है ,और हर योजना की राशि का लगभग 22% का कमीशन पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहा है ।पूरे बिहार में सबसे कम उम्र के उपाध्यक्ष हूं,,जनता ने मुझपर भरोसा कर चुनाव जिताया है मैं जनता के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा ।जो भी पैसा है देव की जनता का है , जेई को कोई अधिकार नहीं है कि यहां की जनता का पैसा बंदरबांट करें मैं ऐसा नहीं होने दूंगा ।हालाँकि इस मामले में जेई से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन जेई के कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका है।