औरंगाबाद :सभी छः विधान सभा के लिए प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारियों,पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों तथा फ्लाइंग स्कायड पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण का आयोजन,मतदान केंद्रों की वैद्यता संबंधित रिपोर्ट देंगे सेक्टर पदाधिकारी
मगध एक्सप्रेस :-आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 जैसे जैसे नजदीक आ रहा है जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर भवन औरंगाबाद में सभी छः विधान सभा के लिए प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारियों,पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों तथा फ्लाइंग स्कायड पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस पदाधिकारी स्वप्ना मेश्राम ने बताया की सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने संबंधित मतदान केंद्रों का निश्चित रूप से भ्रमण कर सभी आधारभूत सुविधाओं की अद्यतन रिपोर्ट ससमय जिले को भेज दें ताकि आवश्यकतानुसार तैयारी की जा सके। साथ ही मुख्य रूप से मानचित्र वैद्यता संबंधित रिपोर्ट गहन जांच पड़ताल तथा टोले मोहल्लों या वसाव क्षेत्र के मतदाताओं से सीधा संपर्क कर तैयार कर लें।
यदि किसी प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा किसी मतदाता या मतदाताओं के समूह को डराया धमकाया या प्रभावित किया जा रहा है तो इसकी रिपोर्ट तथा की गई कार्यवाई की जानकारी अविलंब निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। सभी पदाधिकारी अपने अपने कार्य और दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे। इस मौके पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया की सेक्टर पदाधिकारी किसी भी चुनाव में लीड करते हैं। उनकी दी गई जानकारी के आधार पर ही मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीकों से संपन्न कराया जाता है।
सभी सेक्टर पदाधिकारी ईवीएम मशीनों की पूरी जानकारी हासिल कर लें। मतदान के दिन भी आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपके पास रिजर्व ईवीएम मशीन होते हैं जो खराब हुए ईवीएम से बदला जाता है। किसी प्रकार के इरर्स आने पर आपको ही दुरुस्त करना होता है। इसलिए ईवीएम से संबंधित सभी जानकारी तथा मतदान की पूरी प्रक्रिया से भी अवगत होना चाहिए ताकि मतदान सरल तरीके से त्रुटिरहित संपन्न हो। ईवीएम की पूरी सुरक्षा देना आपका कर्तव्य है। किसी भी हाल में ईवीएम की बिना सुरक्षा में ना रखें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी संतन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दाउदनगर मनोज कुमार, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थें।