औरंगाबाद : 22 एवं 23 मार्च को होगा बिहार दिवस का आयोजन ,कई कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर निर्देश
मगध एक्सप्रेस :जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, श्री श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट समाहरणालय के सभाकक्ष में बिहार दिवस समारोह 2024 से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बिहार दिवस का आयोजन किया जाना है। सर्वसम्मति से बिहार दिवस का आयोजन दिनांक 22 मार्च 2024 एवं 23 मार्च 2024 को किए जाने का निर्णय लिया गया। इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी औरंगाबाद एवं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा दिनांक 22 मार्च 2024 को अपराह्न 4:00 बजे से कराने का निर्णय लिया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान अनुग्रह कन्या इंटर महाविद्यालय एवं किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं के द्वारा के स्वागत गान एवं बिहार गान का प्रस्तुति किया जाएगा।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 22 मार्च 2024 को उद्घाटन सत्र के बाद स्थानीय कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले में 22 एवं 23 मार्च को बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को बिहार दिवस पर प्रभात फेरी, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साईकल रेस प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता,नृत्य की प्रस्तुति कराने का निर्देश दिया गया।वहीं आईसीडीएस डीपीओ को रंगोली प्रतियोगिता, मेंहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराने की बात कही गई। साथ ही जिला खेल पदाधिकारी को बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन व रेड क्रॉस सचिव को बिहार दिवस पर रक्तदान शिविर का निर्देश डीडीसी के द्वारा दिया गया। एवं इसके अतिरिक्त जिला नजारत उप समाहर्ता को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर विकास मेला का प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 22 मार्च को स्टॉल लगाकर कराने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवश्यक तैयारी पूरी कर लें।उक्त बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता रतना प्रियदर्शनी,वरीय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।