औरंगाबाद:महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शोभायात्रा ,शिव बारात का हुआ आयोजन
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर में महाशिवरात्रि महोत्सव में भगवान शंकर और देवी पार्वती का विवाह उत्सव मनाया गया। बारात में भगवान शिव की सुंदर झांकियां तथा राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। बारात में शहरवासी भोलेनाथ के भक्ति धुनों पर खूब झूमे। शुक्रवार रात्रि को सोखा बाबा मंदिर के समीप प्राचीन शिव मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा (बारात) आरम्भ हुयी।जो की मंगल बाजार,शनिचर बाजार,परसिया रोड सहित नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर मंदिर परिसर में पहुँची जहां बरातियों का भव्य स्वागत किया गया।तथा मंदिर परिसर में भगवान शिव व पार्वती के साथ जयमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का आयोजन किया गया। आचार्यो के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्म अदा की गयी।तथा भगवान शिव व पार्वती का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। पुनः बारात वापस सोखा बाबा मंदिर के समीप शिव मंदिर के प्रांगण में आकर संपन्न हुई। बारात में भगवान शंकर एवं पार्वती की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बारात में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और जमकर आतिशबाजी भी की। विभिन्न स्थानों पर शिव बारात का स्वागत किया गया।
शिव बारात का दर्शन करने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड पड़ा। जिन-जिन मार्गो से होकर बारात गुजरी, उन मार्गो के दोनों ओर भक्त खड़े थे।जगह-जगह भगवान शिव की बारात का स्वागत किया। साथ ही उनके बीच पेयजल,शरबत,प्रसाद आदि का वितरण किया। वही सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने दल बल के साथ कमानी सम्भाले हुए थे। इस दौरान पूर्व नगर उपाध्यक्ष अमित कुमार ऊर्फ पिंटू,ललन कुमार,संजय कुमार,विकास कुमार,विंध्याचल कुमार सोनी,मिथुन कुमार,दिलीप मालाकार,संतोष कुमार,विवेक कुमार समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।