औरंगाबाद : जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, औरंगाबाद में नियोजन मेला का कल होगा आयोजन

0

मगध एक्सप्रेस :-श्रम संसाधन विभाग, बिहार पटना के अधीन बिहार कौशल विकास मिशन, के संकल्प योजना के तहत दिनांक 29.02.2024 को पूर्वाहन 10:30 बजे से 4:00 बजे तक जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, औरंगाबाद में नियोजन मेला का आयोजन किया जाना है। जिसमें राज्य एवं राज्य के बाहर कीलगभग 10 से 15 निजी कम्पनीयों के भाग लेने की संभावना है। मेला में नन-मैट्रीक से लेकर ग्रेजुएट, आई०टी०आई० एवं अन्य योग्यताधारी बेरोजगार युवक युवतीयॉ अपने बायोडाटा, फोटो,पहचान पत्र एवं योग्यता तथा अनुभव से संबंधित प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। मेले में प्रवेश निःशुल्क है।

अभ्यर्थी का नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। निबंधन की प्रक्रिया ऑन-लाईन है, मेला में भी निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में निजी क्षेत्र की 500 से 1500 रिक्तियाँरहेंगी। रिक्ति, नियुक्ति एवं चयन के मापदंड के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होगें। नियोजनालय एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्यरत रहेगा। इस मेले में भाग लेने वाले आवेदकों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *