औरंगाबाद :राजा गोपाल इंग्लिश अकादमी विद्यालय मे 26 वां वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र अवस्थित राजा गोपाल इंग्लिश अकादमी विद्यालय में शनिवार को विधालय के 26 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही उल्लास और धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, एस आई राजीव कुमार, पूर्व जिला पार्षद हरिराम, प्रधानाध्यापक विनोद दास, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सोम प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह रहे। संबोधन करते हुए प्रखंड विकास पद्दधिकारी ने कहा कि उन्होंने 18 वर्ष तक भारतीय वायुसेना में एक सैनिक के रूप में काम किया है।उन्होंने कहा कि बच्चे खूब पढ़े आगे बढ़े और देश की सेवा करें। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील किया कि वह बच्चों पर ध्यान रखें। शिक्षक पर ही सारी जवाबदेही नही होती, बल्कि बच्चों की जिम्मेवारी अभिभावक को भी बनता है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दिया।

वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि बच्चे भविष्य की धरोहर है । उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक का बहुत बड़ा रोल होता है । उन्होंने अभिभावक से अपील किया कि बच्चों पर ध्यान दें और बच्चों को संस्कार दें। वही बच्चो को मोबाइल का उपयोग कम करने की भी सलाह दिया। थानाध्यक्ष ने सभी से कानून का पालन करने और कानून का ज्ञान रखने के बारे में कहा। उन्होंने कहा की ज्ञान विद्यालय से ही होता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग नेक बने और अच्छे बने। इसके पूर्व सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने और फूल माला और अंग वस्त्र देकर किया । मौके पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति अकादमी परिवार के तरफ से धन्यवाद और आभार प्रकट किया।वही मंच संचालन अकादमी के शिक्षक बलदेव मिश्र ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक स्वागत गान– शुभ स्वागतम,अभिवादनम,अभिनंदन से किया गया। इस दौरान मौके पर हाजी मास्टर मुस्ताक अहमद,समाजसेवी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व पार्षद गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना, शंकर प्रसाद,पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह,शिक्षक नेता धनंजय कुमार सिंह,रमाकांत तिवारी ओम प्रकाश अग्रवाल दरियादिल दरगाही, राहुल रावत, पीयूष कमल सहित बड़ी संख्या मे बच्चो के अभिभावक एवं विद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed