औरंगाबाद :नराईच गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प को लेकर कार्यवाई तेज ,38 नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज,विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के नराईच गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस बल की तैनाती रही।थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि चौकीदार राजकुमार पासवान के बयान पर दोनों पक्ष के 38 नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध तोड़ फोड़, सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं पत्थर बाजी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया। प्राथमिकी उपरांत गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा गांव में कैंप किया जा रहा है।
इस मामले में स्थानीय राजद विधायक नेहलुद्दीन ने गंभीरता को लेते हुए विधानसभा में आवाज उठाया।जिनका वीडियो क्लिप शहर में तेजी वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में उन्होंने कहा है कि यह मामला विगत एक वर्षो से प्रशासनिक तौर पर नजरंदाज किया गया है।उन्होंने कब्रिस्तान घेराबंदी का मामला भी उठाया है।