औरंगाबाद :तेतरहट गांव में स्टेडियम निर्माण के लिए विधायक एवं अंचलाधिकारी पर लगा जबरन भूमि पूजन कराने का आरोप
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के अपने कार्यों एवं बयानों को लेकर हमेशा चर्चा मे रहने वाले नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार उर्फ डबलू सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे जनहित कार्यों को लेकर सुर्खियों में आए हैं उन पर तेतरहट गांव में स्टेडियम बनाने के नाम पर तीन किसानों की जमीन को जबरन कब्जा कर भूमि पूजन करने का आरोप लगा है। यह आरोप उन पर अकेले नहीं बल्कि इसमें स्थानीय मुखिया बृजमोहन सिंह सहित नवीनगर के अंचलाधिकारी भी शामिल है।
गुरुवार अपराहन तेतरहट गांव के किसान पिराली साव, संतोष साव एवं नवल साव डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर आवेदन देते हुए उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। डीएम को दिए आवेदन में किसानों ने बताया है कि उक्त जमीन महुआंव पंचायत के मौजा तेतरहट, खाता संख्या -100, प्लॉट नंबर – 262 रैयती भूमि है और उक्त भूमि रघुवीर साव के नाम से 8 बीघा जमीन 1357 फसली वर्ष 1950 से बंदोबस्त है। बंदोबस्ती के वर्ष से वर्ष 2023 तक उसका रिटर्न भी अध्ययन है इस जमीन में दो कट्ठा जमीन बिक्री भी हुई है। लेकिन सरकार द्वारा वहां स्टेडियम निर्माण का आदेश दिया गया है। और विधायक एवं अंचलाधिकारी के द्वारा जबरन इस जमीन को कब्जे में लेकर भूमि पूजन कर दिया गया।
यदि जमीन में स्टेडियम निर्माण होता है तो तीन परिवार भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे। ऐसी स्थिति में उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर तीनों परिवारों के सदस्यों ने न्याय की गुहार लगाई है। इधर भुमी पूजन से पहले किसान एवं जन प्रतिनिधियों के साथ जमकर नोक झोंक भी हुई। मामले में विधायक डबलू सिंह ने कहा कि जमीन अधिग्रहण कर सुची भेजने का काम प्रशासन का है ना की विधायक का। जमीन का मालिक अंचलाधिकारी होते हैं ना की विधायक।जब सिओ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका।