औरंगाबाद:सूर्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रतिभागियों का हुआ स्क्रीनिंग,अपनी प्रस्तुति से बच्चो ने स्क्रीनिंग कमिटी को किया अचंभित

0

Magadh Express:-कला संस्कृति एव युवा विभाग, बिहार सरकार, पटना तथा जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य महोत्सव, देव 2024 का आयोजन किया जाना है। इस महोत्सव में श्रृंखलावद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र/छात्राओं की भागीदारी के क्रम में विभिन्न गतिविधियाँ / प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है। अतः उक्त आदेश के आलोक में प्रखण्ड देव अंतर्गत वर्ग 09 से 12 तक के सभी माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं का प्रतियोगिता / गतिविधी में शामिल होने के लिए दिनांक 08.02.2024 को प्रखण्डस्तरीय विद्यार्थियों का स्क्रेनिग का आयोजन प्रखण्ड संसाधन केन्द्र, देव / राजा जगन्नाथ उ० मा० वि० देव में किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों का स्क्रेनिग करने हेतु एक निर्णायक मंडलीय का भी गठन किया गया ।जिसमे प्रभात कुमार, राजा जगन्नाथ उ० मा० वि० देव, श्रीमती ज्योतसना मिश्रा, आर०बी०आर०के० रियासत पवई, . श्री सनोज सागर, राजा जगन्नाथ उ० मा० वि० देव को इसकी जिम्मेवारी दी गई ।

स्क्रीनिंग कमिटी में रहे शिक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी हेतु स्क्रीनिंग कमिटी ने आज लगभग 75 बच्चो का स्क्रीनिंग किया ।इस दौरान सभी बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर स्क्रीनिंग कमिटी को भी मंत्रमुग्ध कर दिया ।जिला प्रशासन के निर्देश पर जो कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है उसके लिए तैयारियां की जा रही है ।इस दौरान डीपिओ गार्गी कुमारी, बीपिएम रूपा कुमारी,नगर उपाध्यक्ष गोलू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *