औरंगाबाद : तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव की तैयारी जोरों पर ,8 फरवरी को देव तथा 9 एवं 10 फरवरी 2024 को अनुग्रह नारायण नगर भवन, औरंगाबाद में ऑडिशन का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में पर्यटन विभाग, पटना तथा जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन 16 से 18 फरवरी 2024 को किया जाना है। जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को भी प्रतिभा दिखाने का अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जाना हैl जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त औरंगाबाद की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। समिति की बैठक में हुए निर्णय के आलोक में स्थानीय कलाकारों का चयन ऑडिशन तथा स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए 9 एवं 10 फरवरी 2024 को अनुग्रह नारायण नगर भवन, औरंगाबाद में ऑडिशन का आयोजन किया गया है।
देव प्रखंड के छात्र-छात्राओं तथा कलाकारों के लिए 8 फरवरी को देव प्रखंड कार्यालय में ऑडिशन का आयोजन किया गया है। इसके लिए अलग-अलग समितियां भी गठित की गई है। जिला स्तरीय स्क्रीनिंग में विभिन्न सांस्कृतिक संस्थान, विद्यालय, महाविद्यालय से एक-एक सर्वोत्तम कार्यक्रम को ऑडिशन में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने हेतु संस्थान के प्रधान का अग्रसारित पत्र, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। बैठक में कार्यक्रम प्रदर्शन के क्रम में अनुशासन एवं कार्यक्रम की गंभीरता तथा महत्व को ध्यान रखने हेतु भी निर्देश दिया गया है।