औरंगाबाद :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय वाहन परिवहन अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक , विद्यालय वाहनों को दिया गया निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय वाहन परिवहन अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक की बैठक किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत जिला में आयोजित होने वाले विभिन गतिविधियों / कार्यक्रमों के विषय में उपस्थित सभी सदस्य को अवगत करातें हुए जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के आदेश से निर्गत निदेशो को अक्षरशः अनुपालन करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया।सड़क सुरक्षा के प्रति माननीय सर्वोच्च न्यायालय काफी गंभीर है एवं परिवहन विभाग दुर्घटना को रोकने के लिए प्रयासरत है। दुर्घटना से ग्रसित व्यक्तियों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) को पुरस्कृत करने की व्यवस्था की है। औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुल 06 (छः) गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) को माननीय शिक्षा मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री, औरंगाबाद जिला द्वारा दिनांक 26.01.2024 को 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान औरंगाबाद में प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया।


परिवहन विभाग, बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जाँच किया जाता रहा है। वर्तमान में भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष जाँच अभियान इस जिला में जारी है। इसके लिए इस जिला में जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं सभी थाना औरंगाबाद जिला द्वारा नियमित रूप से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जाँच किया जाता है तथा जाँच में जप्त वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली जाती है। अब तक जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध शत् प्रतिशत वसूली की गयी है।


सड़क सुरक्षा के तहत बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, औरंगाबाद/कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल 98/139, औरंगाबाद / कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल 120, गया/कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, औरंगाबाद / परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन इकाई सासाराम को निदेशित किया गया कि ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों के पास साईनेज / बोर्ड एवं रम्बल स्ट्रीप आदि लगाना सुनिश्चित करेंगे।हिट एण्ड रन के मामले में विभाग द्वारा मृत्यु की स्थिति में दो लाख रूपया एवं घायलों को पचास हजार रूपया देने का प्रावधान किया गया है। जिसके अंतर्गत इस जिला में कुल 165 प्राप्त आवेदनों में से 153 मामलों को भुगतान हेतु GIC मुम्बई को भेजा गया है। जिसमें GIC मुम्बई 82 लाभुको को लाभुक के खाते में मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है।


जिला विद्यालय वाहन परिवहन अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक अन्तर्गत उपस्थित पदाधिकारियों / विद्यालय के प्राचार्य को संबोधित करते हुए विभिन्न स्तर पर समीक्षात्मक बैठक के महत्व एवं इसमें दिये गये निदेश का ससमय अनुपालन करने का निदेश दिया गया। उपस्थित विद्यालय वाहन प्रभारी को निदेश दिया गया कि विद्यालय वाहन के रूप में स्वीकृत वाहन को MV ACT के सभी मानको (यथा VLTD, परमिट, पैनिक बटन, सी०सी० कैमरा आदि) के आधार पर हीं अनुमति प्रदान कर वाहन को विद्यालय वाहन के रूप में स्वीकृत करेंगे।विद्यालय वाहन प्रभारी को निदेशित किया गया कि प्रत्येक स्कूल प्रबंधक एक बाल परिवहन समिति का गठन करेंगे जिसकी कार्यवाही परिवहन विभाग को देंगे।सभी विद्यालय वाहन प्रभारी को निदेश दिया गया कि वाहन चालक अनुज्ञप्ति धारी ही वाहन चलायेंगे जिन्हे समय समय पर IDTR औरंगाबाद में चलाये जा रहे वाहन चालक रेफेसर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्राधिकृत करेंगें।उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता श्री मनीष कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *