औरंगाबाद :75वें गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री सह प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन,जिलेवासियों को किया सम्बोधित
मगध एक्सप्रेस :- 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्री आलोक कुमार मेहता, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार सह प्रभारी मंत्री औरंगाबाद द्वारा गांधी मैदान परिसर में झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया गया।इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा गांधी मैदान के मंच से औरंगाबाद की जनता को संबोधित किया गया। इस संबोधन भाषण में माननीय मंत्री ने जिले में विकास कार्यों की वस्तुस्थिति एवं जिले की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया।माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना-2 अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री पेय जल निश्चय योजना अंतर्गत जिले में कुल 2146 वार्डों तक नल के जल का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। हर घर पक्की नाली गली (ग्रामीण) योजना अंतर्गत कुल 2852 वार्ड आच्छादित किए गए हैं। शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना अंतर्गत कुल 396859 घरों में शौचालय निर्मित किया गया है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले में कुल 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है जिसमें प्रत्येक केंद्र में छठी से आठवीं कक्षा के 100 बालिकाओं के रहने खाने एवं पढ़ाई की संपूर्ण व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में दो नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास भी संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक केंद्र में 100 छात्रों को आवश्यक सुविधा सहित पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही हैI इस वर्ष जिले के 105 विद्यालय में से 74 विद्यालयों में आईसीटी लैब संचालित कराया गया है, शेष विद्यालयों में भी लैब जल्द ही संचालित कर दिया जाएगा। आईसीटी लब संचालित का सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जा रही है।जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत कुल 64 लाभुकों को अनुदान दिया गया है। वही मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत अब तक कुल 1351 लाभुकों को अनुदान दिया गया हैI जिला में इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च का निर्माण किया गया है जहां लाइट मोटर व्हीकल के वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैI
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अभी तक कुल 193329 किसानों को योजना का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिया गया है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत 3550 कृषकों के बीच बिहार राज्य बीज निगम के एप के माध्यम से बीज वितरित किया गया हैl क्षेत्र विस्तार योजना के तहत 183 किसानों के बीच 108 हेक्टेयर में आम, अमरूद, आंवला, पपीता, केला आदि के पौधा रोपण करने हेतु अनुदान दिया गया हैI मशरूम की खेती में प्रशिक्षित कुल 133 किसानों के बीच 13500 मशरूम कीट का वितरण कर कृषकों को लाभवांवित किया गया हैlमुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत कुल 124046 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री समर्थ योजना अंतर्गत जिला में अब तक कुल 468 दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया जा चुका हैl अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 233 पीड़ित व्यक्तियों के बीच दो करोड़ 32 लाख रुपए का वितरण किया गया हैl
जिला में कुल 58 सरकार भवन बनकर तैयार हो चुका है तथा 29 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैl सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत जिले में 202 पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु लक्ष्य निर्धारित हैl इसके प्रथम चरण में प्रत्येक पंचायत के चार वार्डो में कुल 8080 के लक्ष्य के विरुद्ध विभिन्न प्रखंडों के कुल 209 वार्डों में 2073 सोलर लाइट का अधिष्ठापन कार्य पूर्ण हो चुका हैIमनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में 49 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है। जल जीवन हरियाली अंतर्गत मनरेगा द्वारा 76 अमृत सरोवर कार्यों को पूर्ण कराया गया हैl सिंचाई हेतु मनरेगा द्वारा 7 चेक डैम का निर्माण कराया गया हैl स्वरोजगार की दिशा में जीविका के अभिसरण से सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत कुल 226 वंचित परिवारों को बकरी शैड का लाभ मनरेगा के माध्यम से दिया गया हैl प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल 87445 आवास पूर्ण किए गए हैं जो लक्ष्य का 98.85 प्रतिशत है।
माननीय मंत्री ने बताया कि आज की तिथि 26 जनवरी भारतीय लोकतंत्र के लिए गौरव दिवस है। 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन महादलित टोलों में झंडोतोलन समारोह मनाया जाता है जो कि वर्तमान बिहार सरकार के न्याय के साथ विकास की विचारधारा को भली भाति परिलक्षित करता है।अंत में माननीय मंत्री द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन करते हुए सभी जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।इसके पश्चात माननीय मंत्री महोदय द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। माननीय मंत्री महोदय द्वारा परिवहन विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित लोगों को गुड समरितन अवार्ड दिया गया।
इसके पश्चात माननीय मंत्री महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, मध निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा आयोजित झांकियों का अवलोकन किया गया एवं इन झांकियों में से चयनित झांकियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।इसके पश्चात माननीय मंत्री महोदय द्वारा जिले के औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 27 में जाकर झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया गया।