गया :अटल पुस्तकालय हिन्दी शोध संस्थान, गया के तरफ से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :-गया के धर्मसभा में भारत के युग पर्वतक स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाई गयी है। इस कार्यक्रम का शुरुआत गया नगर निगम के महापौर श्री गणेश पासवान और गया नगर निगम के पूर्व उप महापौर मोहन श्रीवास्तव अनंत धीश अमन, राजा आचार्य, डाक्टर वीरेन्द्र,प्रमोद भदानी, सच्चिदानन्द प्रेमी, डाक्टर सिम्बा, डा मनोजजी दीप प्रज्वालित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को आगाज किये। राष्ट्रीय युवा दिवस पे अटल पुस्तकालय हिंदी शोध संस्थान, गया के द्वारा 21 वीं सदी का भारत विषय पे परिचर्चा कार्यक्रम रखा जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के महान हस्ती अपने मंतव्य देकर युवायों को जागृत करने का कार्य किया है।

परिचर्चा के दौरान दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविधालय के समजशात्रिय विभाग के सह प्राचार्य डॉ. आदित्य मोहंती ने युवायों को ब्रहमचर्य धर्म पालन कर अपने मंजिल को आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। शहर के जनमाने साहित्यकार सच्चीदानंद प्रेमी उच्य नीच के भेदभाव मिटा कर 21 वीं सदी के भारत को उत्कृष्ट शिखर तक पहुंचाया जा सकता है । इस कार्यक्रम के दौरान जस्ट डांस एकेडमी के बच्चों के तरफ से रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया है तथा गया शहर के शिक्षाविद् डॉ. एम. विजय कुमार शर्मा, साहित्यकार जगत से रामकृष्ण मिश्र ,चिकत्साविद् अभय शिम्भा सर, डॉ. बिरेंद्र यादव, समाजसेवी प्रमोद भदानी, मनीलाल बारीक ,तथा आध्यात्म जगत से राजा आचार्य जी, गिरी और इस कार्यक्रम के संयोजक अनंत धीश अमन मंचसंचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाया और उन्होंने कहा की 21 सदी का भारत युवाओं के हाथों में है। इस मौके पे पियुष कुमार, धर्मधीश एरोज, कुमार सौरभ मूर्ति के साथ सैंकडों लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *