औरंगाबाद :नगर पंचायत के मध्य विद्यालय देव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु किशोर स्वास्थ्य एवं आरोग्य दिवस AHWD का सफल आयोजन,बच्चों के बीच भाषण ,नाटक,क्विज जैसी प्रतियोगिताएं कराई गई

0

मगध एक्सप्रेस :-अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयुष्मान भारत के तहत चल रहे विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय एवं सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु किशोर स्वास्थ्य एवं आरोग्य दिवस AHWD का सफल आयोजन देव प्रखंड के विभिन्न मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त पहल पर शुक्रवार को किया गया।देव प्रखंड के देव नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय देव में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल ने किया ।


इस कार्यक्रम का तहत एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को पांच दिवसीय प्रशिक्षण पूर्व में दिया जा चुका है ।यह कार्यक्रम वर्ग 6 से 12 तक के बच्चों के साथ प्रत्येक बुधवार लिंग भेद, लैंगिक समानता, स्वस्थ जीवन शैली,मानसिक स्वास्थ्य ,घरेलू हिंसा, पारस्परिक संबंध ,इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग जैसे 11 विषय शामिल है। इन विषयों पर बच्चों के बीच भाषण ,नाटक,क्विज जैसी प्रतियोगिताएं कराई गई ।विजेता छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारतथा मेडेल देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी छात्रों ने स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के संकल्प लिया।बच्चो में इस कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह देखा गया ।इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य पंकज कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी देव ,हेल्थ मैनेजर विकास रंजन,प्रखंड समन्वयक निहारिका गुप्ता, बीआरजी सुशील प्रसाद,अरुण पाठक,प्रधानाध्यापक चंद्रकांत प्रसाद के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *