गया : मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू के अध्यक्ष की गाड़ी पर असमाजिक तत्वों ने किया तोड़फोड़ ,कहा -महाविद्यालय में असमाजिक तत्वों का अड्डा ,सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :- मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा अपने पीजी की परीक्षा को लेकर जगजीवन महाविद्यालय देने पहुंचे थे वहीं उनकी चार पहिया गाड़ी पर कुछ आसमाधिक तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया है।इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि जगजीवन महाविद्यालय में मैं अपने पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय के परिसर में अपने चार पहिया वाहन से प्रवेश किया और पार्किंग में अपना गाड़ी को पार किया उसके बाद मैं परीक्षा हॉल में प्रवेश कर के अपना परीक्षा देने लगा ,उसी क्रम में एक बाहरी व्यक्ति ने कंधे पर बैट लेकर प्रवेश किया और उसने परीक्षा केंद्र में गाड़ी हटाने को लेकर कहा। फिर उसके बाद अपनी जब गाड़ी हटाने के लिए पार्किंग में पहुंचा तो वहां मेरी गाड़ी में लगे हुए नेम बोर्ड को तोड़ दिया गया था और गाड़ी पर जगह-जगह स्क्रैच कर दिया गया है ।इसके बाद मैंने सारी घटना महाविद्यालय के प्राचार्ज के समक्ष रखा.

इसके बाद तुरंत नजदीकी थाने को भी सूचित किया, साथ ही उत्तम कुशवाहा ने बताया कि की जगजीवन महाविद्यालय में ना ही सिक्योरिटी गार्ड, की तैनाती है ना ही विश्वविद्यालय परिसर में सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। जब हम जैसे प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो यहां के हमारे छात्र और छात्राएं कैसे सुरक्षित हो सकते हैं। सबसे पहले तो महाविद्यालय प्रशासन को इन सारी घटना पर संज्ञान लेना चाहिए और उचित कार्रवाई करना चाहिए, और यहां सामाजिक तत्वों का जो जमावड़ा हमेशा लगा हुआ रहता है उसे हटाने के लिए विश्वविद्यालय को कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा अगर इन दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो छात्र जदयू इसका पुरजोर विरोध करेगी।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्ज डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने कहा जो यह घटना एक छात्र प्रतिनिधि के साथ हुई है एक काफी निंदनीय है मैं इसके लिए हृदय से दुख व्यक्त करता हूं साथ हि कहा कि मैं खुद बहुत परेशान हूं। विश्वविद्यालय परिसर में असामाजिक तत्व हमेशा घूमते रहते हैं, लगातार यहां पर छात्रों से शिकायत आती है ,जिसकी सूचना में नजदीकी थाना को भी मैंने दिया है ,परंतु यहां पर कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। मैं पूरा प्रयास करूंगा कि जल्द ही पूरे कैंपस में सीसीटीवी की व्यवस्था कायम की जाए और सिक्युरिटी गार्ड की बढ़ोतरी भी करके परिसर सुरक्षित करने का प्रयास करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *