औरंगाबाद :गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक ,तैयारियों को लेकर निर्देश
मगध एक्सोपरेस :-औरंगाबाद जिला अधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 2024 की तैयारी हेतु बैठक आहूत की गई।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अब पावन अवसर पर औरंगाबाद शहर के विभिन्न विद्यालयों से प्रभात फेरी निकाली जाएगीI जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद तथा संबंधित विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक प्रभात फेरी का पर्यवेक्षक तथा निगरानी करेंगे। गांधी मैदान के परेड में डीएपी, सैफ, होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड के प्लाटून भाग लेंगे। दिनांक 20.1.2024 से 24. 1 .2024 तक गांधी मैदान में परेड का पूर्व अभ्यास किया जाएगा।
बैठक में गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस आयोजन पर विभिन्न तैयारीयाँ हेतु विस्तार से विचार विमर्श किया गयाI गांधी मैदान की साफ सफाई एवं समतलीकरण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, औरंगाबाद एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, औरंगाबाद को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज, मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, जैन समूह नियंत्रण, इत्यादि पर निर्णय लिया गया।
गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का समय 9:00 बजे पूर्वाह्न में निर्धारित किया गयाI हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी परेड ग्राउंड में प्रदर्शित की जाएगी जिसमें विभिन्न विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित उपलब्धि की जानकारी झांकी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगेI अच्छी झांकियां प्रस्तुत करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं मीडिया के सदस्य गण उपस्थित रहे।