औरंगाबाद :बार और बेंच का मधुर सम्बन्ध से वाद निष्पादन में आएगी तेजी-जिला जज
मगध एक्सप्रेस :- व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में नये जिला जज अशोक राज ने अपना पदभार ग्रहण किया और जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह सहित अन्य ने जिला जज अशोक राज के पदोन्नति करते हुए पुनः न्यायमंडल औरंगाबाद आगमन पर बुके देकर सम्मानित किया। जिला जज ने कहा कि बार और बेंच का मधुर सम्बन्ध से लम्बित मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी, हमारे लिए न्यायमंडल औरंगाबाद नया नहीं है। सभी अधिवक्ताओं से अपील है कि व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा में उठाए कदम को सहयोग करें , तथा लोक अदालत के रिकार्ड वाद निष्पादन में की जा रही बार की ओर से सहयोग बरकरार रखें।
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के 31 वें जिला जज अशोक राज 16 जनवरी 2023 से मुंगेर में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश थे, इससे पूर्व 04 जनवरी 2018 से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे और 25 फरवरी 2022 से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एमपी एमएलए कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश थे जनवरी 2023 में पटना हाईकोर्ट ने इनका तबादला कर मुंगेर जिला में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाया था।