औरंगाबाद :सीआरपीएफ – 47 बटालियन के द्वारा किया गया कंबल व साड़ी का वितरण
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के तरी मे स्थित सीआरपीएफ – 47 बटालियन के द्वारा सीआरपीएफ कैंप मे मंगलवार को नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीणों के बिच कम्बल व साड़ी का वितरण किया गया।इस दौरान तरी,कनौदी,आजाद बीघा,सहियार,कोइलवां,नीमीडीह,अम्बावार सहित अन्य गाँव के ग्रामीणों के बिच सैकड़ों कंबल व साड़ी का वितरण किया गया।नागरिक सहायता कार्यक्रम के दौरान 47 बटालियन के कमांडेंट जिआऊ सिंह ने कहा कि, पहले इस क्षेत्र की जनता नक्सलियों के बंदिश मे रहते थे।नक्सलियों की वजह से न तो यहाँ के लोगों का विकास हो पाया है और ना ही यह क्षेत्र विकसित हो पाया है।
इस क्षेत्र के युवाओं मे प्रतिभा की कोई कमी नही है।लेकिन,जब तक नक्सलवाद था तब लोग बेड़ियों मे जकड़े हुए थे।आज भारत सरकार की वजह से हर जगह योजनाओं का लाभ मिल रहा है।सरकार की यह कोशिश है कि, सरकार की हर योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक मिले।सरकार इसके लिए प्रयासरत है।सीआरपीएफ की यह कोशिश रहती है कि,आम जनता के सुरक्षा के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाएं।इस दौरान दक्षिणी उमगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार साव सहित सीआरपीएफ के अन्य पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।