औरंगाबाद :कुटुम्बा के पिपरा बगाही में पिछले 24 वर्षो से लगातार हो रहा क्रिकेट मैच ,बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष बरूण सिंह ने किया शुभारम्भ

0
a8f4bac1-a7fa-42f3-881a-bd3bd0bec24e

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के पिपरा बगाही में पिछले 24 सालों से चला आ रहा क्रिकेट का महाकुंभ का शुभारंभ दिनांक 7/01/2024 दिन रविवार को किया गया,जिसमें तेंदुआ और पथरा के बीच खेला गया।मुख्य अतिथि के रूप में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष बरूण सिंह उर्फ जब्बर सिंह, ग्राम पंचायत पिपरा बगाही के मुखिया तौहीद आलम ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया । फिर एक एक कर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।

कमिटी अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि टॉस जीतकर पथरा ने पहले बालेबाज़ी करते हुए १५ ओवर में १० विकेट खो कर १२२ रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में तेंदुआ की टीम ने एक विकेट खो कर मैच को जीत लिया। हर वर्ष की भांति फाइनल मैच 26 जनवरी को प्रस्तावित है। इस अवसर पर लायंस क्रिकेट क्लब पिपरा बगाही के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह और पूर्व कप्तान रिंकू सिंह, कप्तान राजा सिंह , शिक्षक गजेंद्र सिन्हा, अनुज पासवान, मोनू सिंह, विकाश, मोनू , भास्कर मिश्रा, अवध पाठक दीपक, शुभम, सुजीत, प्रिंस, मोहित सिंह, अभिषेक सिंह, मुकेश सनातनी, बादल, आयुष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed