औरंगाबाद :ओबरा में जन समाधान कार्यक्रम ,जन कल्याणकारी योजनाओ की दी गई जानकारी

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के ग्राम पंचायत तेजपुरा के पंचायत भवन में एवं रतनपुर ग्राम गिरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का आगमन हुआ। यात्रा के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम ग्रामीणों को बताया गया। जैसे जन धन योजना, आयुष्यमान भारत योजना, जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी, जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड अन्य सभी तरह के योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रिंकी देवी एवं सफल संचालन सरपंच डॉ विजेंद्र प्रजापति ने किया।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व सासाराम लोकसभा प्रभारी श्री संजय मेहता जी मौजूद रहे।

श्री मेहता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के तमाम वंचित एवं असहाय परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है बिहार में हमारी सरकार नहीं रहने के कारण बिहार सरकार के कर्मचारी इस कार्यक्रम को असफल बनाने में लगे हुए हैं किंतु भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ता के बदौलत यह कार्यक्रम सफल और लाभकारी सिद्ध हो रहा है।वही श्री मेहता ने कहा कि 2047 तक हमारा देश विश्व स्तर पर विकसित राष्ट्रों में शामिल होगा वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार जिस प्रकार से देश की जनता के काम कर रही है इससे देश में गरीब शब्द का नाम बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा दर्जनों ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका सीधा लाभ वंचित असहाय परिवार को पहुंच पा रहा है.बिहार सरकार केंद्र की योजनाओं का अपने श्रेय लेने में जुड़ी हुई है। वहीं मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव को देश के समुचित क्षेत्र में काम कर रही है।

इस कार्यक्रम मे नोडल पदाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार मुखिया प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, ओबरा भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर सुभाष ठाकुर, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मैनेजर नीरज कुमार, पूर्व सरपंच तपेश्वरी देवी, प्रेम देवी, पंचायत सेवक विकास कुमार, आवास सहायक आकाश कुमार पंचायत, कमल कुमार सिंह कृषि समन्वयक, भूपेंद्र नारायण सिंह, सुनीता कुमारी सीएचो एवं सैकड़ो महिला एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे कृषि वैज्ञानिक डां अनूप चौबे के द्वारा आम किसानों को जैविक खेती करने का सलाह तथा नैनो यूरिया उपयोग करने को कहा। नहीं तो रसायनिक खाद से आपका खेत बंजर हो जायेगा। ड्रोन कैमरे द्वारा किसान भाइयों के लिए कीटनाशक छिड़काव के लिए डेमो के माध्यम से बताया गया।आम ग्रामीणों को 2047 तक विकसित भारत बनाने का शपथ द्वारा संकल्प दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *