औरंगाबाद :हसपुरा के डुमरा में शक्ति केंद्र एवं बूथों का समीक्षात्मक बैठक संपन्न ,22 जनवरी 2024 को अपने-अपने गांव में मोहल्ले में अखंड, कीर्तन, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड एवं रामायण पाठ आयोजन का किया अपील

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरा के शक्ति केंद्र एवं बूथों का समीक्षात्मक बैठक सभी बूथों पर किया गया। जिसमें संगठन को और मजबूत एवं सशक्त बनाने पर बल दिया गया। सभी बूथों पर अलग-अलग बैठक आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कुन्दन पाण्डेय उपस्थित रहे। पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पाण्डेय ने कहा कि भाजपा एक संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है। भाजपा किसी जाति या व्यक्ति की नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के विचारधारा को लेकर आज शून्य से लेकर शिखर तक की यात्रा संपन्न किया है। पांडेय ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जहां कार्य कर्ताओं को देवतुल्य माना गया है।

कुन्दन पाण्डेय ने कहा कि विश्व के सर्वमान्य नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में लोग लाभ नहीं उठा पा रहे हैं उन्होंने बिहार सरकार के ऊपर हमला करते हुए कहा कि बिहार सरकार नहीं चाहती है कि केंद्र की योजनाएं बिहार में लागू हो यदि केंद्र की शतप्रतिशत योजनाएं बिहार मे लागू हो जाती है तो नरेंद्र मोदी का और भारतीय जनता पार्टी का डंका पूरे बिहार में बजने लगेगा इसीलिए सुनियोजित तरीका से बिहार सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी योजना बताकर को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है भाजपा कार्यकर्ता विफल साबित कर देगी।

पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है जिस मंदिर के लिए हमारे आने को पीढ़ियां इंतजार करते-करते थक गई थी। हजारों हजार की संख्या में राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई हजारों लाशें से गंगा जी में बहा दी गई। आज हम उन रामभक्तों के बहुप्रतीक्षित सपना साकार स्वरूप प्रदान हो गया। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उन हजारों राम भक्तों को श्रद्धांजलि स्वरुप भव्य राम मंदिर का निर्माण लोकसभा एवं राज्यसभा के माध्यम से अध्यादेश लाकर कानून बनाकर नवनिर्माण करने का भगीरथ प्रयास किया है। पांडे ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अपने-अपने गांव में मोहल्ले में अखंड, कीर्तन, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड एवं रामायण का पाठ का आयोजन करें।

22 जनवरी को संध्या काल दीपमलिक बनाकर प्रभु श्री रामचंद्र जी जो भारत की आत्मा है उनका भव्य स्वागत करें। जिसके साथ ही गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री मनोज शर्मा ने संकल्प लिया है कि लगभग 10000 हजार लोगों को रामलाल का दर्शन कराया जाएगा। जो की पार्टी के द्वारा निशुल्क व्यवस्था प्रदान की जाएगी गांव से लेकर अयोध्या तक सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतीक बूथों से 5 -5 सक्रिय कार्यकर्ताओं कचन करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। साथी सभी बूथों से 20-20 कार्यकर्ताओं की चयन की प्रक्रिया अंतिम मुकाम पर है।

इस अवसर पर बूथ संख्या 29 रतनपुर कामेश्वर सिंह बूथ संख्या 28 डुमरा पिंटू शर्मा, धनंजय गुप्ता, कृष्ण मिस्त्री, मुन्ना महतो, अरविंद शर्मा, कौशलेंद्र शर्मा, प्रीतम पांडे, सुभाष चंद्र पांडे, वार्ड सदस्य कमलेश पटेल, सत्यनारायण भगत, रामदेव भगत, सुखदेव भगत, अवधेश पासवान, भीम सिंह, राजेश कुमार, अवधेश गुप्ता, राजकुमार प्रसाद, के अलावे दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही शक्ति केंद्र प्रमुख सत्येंद्र पांडे भी मौजूद थे। भारत की पवित्र भूमि अयोध्या से संकल्पित आए हुए अक्षत एवं मंदिर का चित्र का वितरण किया गया साथी सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि हर परिस्थिति में 2024 में पुनः श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है इस कार्यक्रम में महिलाओं की उत्सुकता बहुत ही अधिक रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *