औरंगाबाद : देव में शराब के खिलाफ अभियान ,चार शराबी को भेजा गया जेल

0
4db48796-35c2-4c60-b267-8534733f22ba

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव थाना पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कई शराब पिने वाले लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। गिरफ्तार शराबी में . पुन सिंह, उम्र 45 वर्ष ,पिता स्वर्गीय अवधेश सिंह ,ग्राम चतुर बीघा को ग्राम चतुर बीघा से 2. रवि कुमार उम्र ,35 वर्ष, पिता स्वर्गीय जगन्नाथ बैठा ग्राम आनंदीबाग को ग्राम आनंदीबाग से दोनों थाना देव जिला औरंगाबाद को शराब के नशे में हला हंगामा करते हुए पकड़े जाने पर माननीय न्यायालय के न्यायिक हिरासत में भेजा गया l

वहीँ बुधवार को देव थाना के पुलिस ने एक शराब कारोबारी को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। देव थाना प्रभारी के नेतृत्व में समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास से 10 लीटर महुआ के साथ मुकदार भुईया को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। वही देव थाना के पुलिस ने शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते हुए बम्हौरी गांव निवासी संजय दुबे को नशे की हालत में पातालगंगा से तीसरी बार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed