औरंगाबाद :लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को ले सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ,नगर भवन औरंगबाद में 212 सेक्टर पदाधिकारियों को दी गई चुनाव संबंधित अहम जानकारियां

0

मगध एक्सप्रेस :-आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है वही प्रशासन भी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर भवन औरंगाबाद में जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त 212 सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बार कुल 2002 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया की सेक्टर पदाधिकारी किसी भी चुनाव के स्तंभ होते हैं। वे चुनाव की तिथि से लगभग छह माह पूर्व से ही अपने महत्वपूर्ण कार्य में लग जाते हैं।

जिनमे मुख्य रूप से मतदान केंद्रों पर मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का पता लगाना, निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं का भेद्यता की जानकारी प्राप्त करना, प्रत्येक मतदान केंद्र के क्षेत्र में आने वाले ग्राम, टोलों, निवास क्षेत्र का सतत भ्रमण कर भेद्य क्षेत्रों, भेद्य समुदायों, परिवारों और घरों की पहचान करना, स्थानीय लोगों से बात चीत कर भेद्यता संबंधी सूचनाएं एकत्रित करना तथा भेद्यता उत्पन्न करने वाले उत्तरदायी व्यक्तियों के विरुद्ध निवारक कार्यवाई करना होता है।

इसके साथ ही मतदान के दिन भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में आपकी अहम भूमिका होती है। रिजर्व ईवीएम के साथ आप प्रत्येक मतदान केंद्र का दौरा कर पोलिंग पार्टी को सहायता प्रदान करते हैं। इसलिए आपको ईवीएम वीवीपैट की भी पूरा ज्ञान होना चाहिए।आप निर्वाचन आयोग से सीधे सीधे जुड़े होते हैं। आपके दिए जानकारी के अनुसार ही सभी प्रबंध किया जाते हैं। आयोग की निगाह भी आपकी हरेक गतिविधियों पर रहती है। इसलिए हमे वैसा कोई भी कार्य नही करना चाहिए जिससे आपके ऊपर उंगली उठे या आप संदेह के घेरे मां आ जाएं। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने मानचित्र भेद्यता तथा इस पर सभी चरणों में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की।

उन्होंने बताया की सेक्टर पदाधिकारी अपने मतदान केंद्रों पर मौजूद सभी प्रकार के बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी इकट्ठी कर लें। अपने रूट चार्ट को सत्यापित कर लें। नए मतदान केंद्रों का व्यापक प्रचार प्रसार करें। ईवीएम की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। मौके पर मौजूद प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद ने बताया की सेक्टर पदाधिकारी चुनाव के रीढ़ होते हैं। हमे पूरी ईमानदारी पूर्वक सभी कार्यों का निष्पादन करना चाहिए।प्रशिक्षण कोषांग के मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों को एम3 सीरीज के ईवीएम बीवी पैट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, मास्टर ट्रेनर सैयद मोहम्मद दायेम, कुंदन कुमार ठाकुर सहित अन्य लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *