औरंगाबाद :गजना महोत्सव में भाग लेने के लिए स्थानीय कलाकारों के लिए किया जायेगा स्क्रीनिंग टेस्ट
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम मे 16 ,17 जनवरी को अयोजित होने वाले गजना महोत्सव मे स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रम मे शामिल किये जाने की संभावना को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए निर्देश जारी किया गया है।
सर्व शिक्षा अभियान औरंगाबाद के डीपीओ गार्गी कुमारी ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि स्थानीय कलाकार के रूप मे सामूहिक नृत्य के लिए संबंधित विद्यालय के संगीत शिक्षक के साथ प्रतिभागिता के लिए टाउन हाल औरंगाबाद मे दिनांक 5 एवं 6 जनवरी को होने वाले स्क्रीनिंग/ ऑडिशन मे शामिल होकर प्रतिभागिता सुनिश्चित कराएं।
गौरतलब है कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं ज़िला प्रशासन के सौजन्य से 16 और 17 जनवरी को गजना महोत्सव का आयोजन किया जाना है। महोत्सव कार्यक्रम मे स्थानीय कलाकारों को भी शामिल किया जाना है।