औरंगाबाद :बिहार सरकार का मिनी ब्लॉक के रूप में पंचायत सरकार भवन को संचालित करने का सपना विफल,ग्रामीणो को छोटे मोटे कामों के लिए लगाना पड रहा प्रखंड मुख्यालय का चक्कर
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के बसडीहा पंचायत के ग्राम बसडीहा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुए लगभग 5 वर्ष हो चुका है। पंचायत सरकार भवन महीने में कभी-कभी ही खुलता है।ग्रामीणों को छोटे-मोटे कामों के लिए भी प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बिहार सरकार के द्वारा पंचायत में मिनी ब्लॉक के रूप में पंचायत सरकार भवन बनवाया गया था जो की विफल साबित हो रहा है।पंचायत सरकार भवन में एक भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं बैठते हैं। वही ग्रामीण शंकर सिंह, रमेश साव, राजमुनि प्रसाद बारी सहित कई ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने से हम लोगों को एक उम्मीद जगी थी कि अब हम लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिए ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा लेकिन हम लोगों का सपना धराशायी हो गया।छोटे-मोटे कामों के लिए भी हमलोगो को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे तत्कालीन बीडीओ डॉक्टर ओम राजपूत के द्वारा कहा गया था कि आय,जाति, आवासीय,वृद्धापेंशन एवं दाखिल खारिज एवं कन्या विवाह के लिए आम जनता को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लेकिन तत्कालीन बीडीओ के द्वारा कहा गया सभी बात झूठा साबित हुआ ।ग्रामीणों को प्रतिदिन आय,जाति, आवासीय कागज बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।पंचायत सरकार भवन में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी निश्चित समय सारणी के अनुसार एक दिन भी नही आते है।
जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं पंचायत सरकार भवन में रोस्टर के अनुसार नियमित आने वाले कर्मचारियों को नहीं आने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सरपंच राजमुनी प्रसाद बारी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में पिछले दो माह पूर्व चोरी हुई थी उस मामले में भी अभी तक स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि चोरी मामले में पंचायत सचिव के द्वारा टंडवा थाने में प्राथमिक की भी दर्ज कराया गया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि रोस्टर के अनुसार कर्मियों को बैठने का निर्देश दिया गया है अगर कर्मी नहीं बैठते हैं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।