औरंगाबाद : भारत संकल्प यात्रा के तहत देव के चांदपुर और भवानीपुर में पहुँच नमो रथ ,सांसद सुशिल सिंह ने ग्रामीणों को दी योजनाओ की जानकारी

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत के चांदपुर खेल मैदान और भवानीपुर पंचायत के पंचायत भवन के परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रथ दोनो पंचायतों में पहुंचा ।इस दौरान उपस्थित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषो ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हुए। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि औरंगाबाद जिले के बीजेपी सांसद सुशिल कुमार सिंह का स्वागत किया गया। सांसद के स्वागत के बाद महिलाओ तथा पुरुषो के बिच योजनाओ से सम्बंधित कैलेण्डर बांटे गए। इस दौरान सांसद ने सभी ग्रामीणों को संकल्प करवाया।

वहीँ सभा को सम्बोधित करते हुए औरंगाबाद लोकसभा के बीजेपी सांसद सुशिल कुमार सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में राज्य की सरकार वांछित सहयोग नहीं कर रही है, जिससे योजनाओं का लाभ सहजता से लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। कार्यक्रम में राज्य सरकार के इक्के-दुक्के अधिकारी ही पहुंच रहे हैं।सांसद ने कहा कि यह यात्रा राजनीतिक उद्दे के लिए नहीं बल्कि ग्रामीणों के विकास व देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है। पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा है कि सरकार गांव में जाए और लोगों को योजनाओं का लाभ दे। इसके लिए हर पंचायत में रथ पहुंचाया जा रहा है और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। स्टॉल लगाकर योजनाओं को कार्यान्वित करना है।

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान सम्मन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा, पी एम जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्र या पीएम स्टैंडिंग योजना, घर घर केसीसी अभियान ,उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं के बारे में बताया और लोगों से इसका लाभ लेने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान ड्रोन उड़कर किसानों को दिखाया गया और बताया गया कि कृषि के क्षेत्र में इसका व्यापक उपयोग होने वाला है,आज ड्रोन के माध्यम से खेतो में खाद का छिड़काव इत्यादि किया जा रहा है। आने वाले दिनों में व्यापक रूप से महिलाओ को इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी ,जिसके लिए हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ड्रोन दीदी योजना भी शुरू की है ।इस योजना के माध्यम से महिलाओ को प्रशिक्षण देकर उनके आय को दुगुना करने का कार्य सरकार करेगी ताकि लाखो महिलाओ को लखपति बनाया जा सके। आगे कहा कि योजनाओं की चर्चा हर घर में होनी चाहिए ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने एक महिला को गैस चूल्हा और सिलेंडर प्रदान कर उज्ज्वला योजना का लाभ दिया। इस दौरान उपस्थित अलग अलग विभागों के पदाधिकारियों ने भी योजनाओ से सम्बंधित जानकारी दिया।

कार्यक्रम के अंत में सांसद ने उपस्थित लोगो की राय और समस्याओ को सुना तथा जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस दौरान अधिक्वता सह महामंत्री भाजपा मुकेश कुमार सिंह , सांसद के पुत्र प्रवीर कुमार सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि बनुआ पंचायत विशाल चौधरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह ,दीपक कुमार सिंह ,नाबार्ड के डीडीओ सुशिल कुमार ,स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन ,देव नगर अध्यक्ष सह मंडल अध्यक्ष भाजपा पिंटू कुमार शाहिल ,भवानीपुर मुखिया प्रतिनिधि बाला प्रजापति ,इसरौर मुखिया पंकज कुमार , मुखिया बेढ़नी पंचायत मनोज सिंह ,शिवपूजन सिंह ,सरपंच प्रतिनिधि भवानीपुर प्रमोद ठाकुर ,बबलू सिंह ,युवती प्रमुख भाजपा करिश्मा सिंह ,भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ,रविंद्र सिंह ,रिशु कुमार ,समाजसेवी योगेंद्र पाण्डेय,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *