औरंगाबाद :[देव] ढिबरा के छुछिया में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन ,ग्रामीणों के बिच पुलिस अधीक्षक ने किया सामाग्री का वितरण
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के ढीबरा थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित छुछिया,दुलारे पंचायत में पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें औरंगाबाद पुलिस द्वारा छुछिया, दुलारे पंचायत के स्थानीय लोगों एवं बच्चों के बीच निशुल्क पठन सामग्री, किताबे, स्कूल की बैग्स, मच्छरदानी, खेल सामग्री इत्यादि वितरित की गई।
पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद ने बताया कि इस सिविक एक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना एवं सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने और ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर,परिक्षयमान पुलिस उपाधीक्षक रेणु कुमारी,मनीषा कुमारी, चंदन कुमार, ढिबरा थानाध्यक्ष ,मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र यादव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।