औरंगाबाद :[देव]सरस्वती शिशु मंदिर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिवस पर गणित सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन,देव थानाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिवस पर गणित सह विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ,विद्यालय के सचिव राजेंद्र प्रसाद सिन्हा,स्थानीय समाजसेवी सह सरस्वती शिशु मंदिर के सह सचिव आलोक कुमार सिंह, वार्ड पार्षद पंकज कुमार ,पूर्व मुखिया इसरौर ललिता कुमारी ने भारत माता की चित्र पर पुष्पार्चन कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश प्रसाद सिंह ने किया ,जबकि संचालन सत्येंद्र नारायण शर्मा ने किया ।इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के बहनों ने स्वागत गीत गाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया ।

इस दौरान वक्ताओं ने बच्चो और अभिभावकों को संबोधित करते हुए महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत में हर वर्ष महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) मनाया जाता है। क्या आप जानते हैं कि रामानुजन ने बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के बावजूद गणित के लगभग साढ़े तीन हजार सिद्धांत बनाए थे। किंतु टीबी जैसी भयावह बीमारी के कारण उन्होंने मात्र 32 वर्ष की अल्प आयु में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनके अतुलनीय योगदान के लिए गणितीय इतिहास में उनका नाम हमेशा के लिए अमर हो गया। इसके साथ उनकी असाधारण प्रतिभा के लिए उन्हें पाश्चात्य विद्वानों ‘आर्किमिडीज़’,‘कार्ल फ्रेडरिक गौस’ और ‘लियोनहार्ड यूलर’ के बराबर का दर्जा मिला हैं।

गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के द्वारा दिए गए अहम योगदान के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2012 में उनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में मानने का निर्णय लिया ।कार्यक्रम के बाद विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया ।जहां कक्षा 3,से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चो ने विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार कर सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।जिन छात्रों ने इस गणित विज्ञान मेला में बेहतर प्रदर्शन किया उनमें ,विज्ञान प्रदर्शनी में आलोपा कुमारी वर्ग 8,प्रथम , द्वितीय स्थान में जवालामुखी ,मयंक कुमार , तृतीय स्थान आल्या कुमारी ।frist ad box में कक्षा पंचम की वैष्णवी कुमारी प्रथम स्थान, चतुर्थ कक्षा के चंदन कुमार द्वितीय स्थान, कक्षा तीन के लक्ष्य कुमार को तृतीय स्थान ।

डिफिसीयेंसी डिजीज में प्रथम स्थान वर्ग छह के चाहत कुमारी,द्वितीय स्थान वर्ग छह के अमीषा कुमारी,तृतीय स्थान वर्ग छह की नैना भारती ।चंद्रयान में प्रथम स्थान वर्ग अष्टम मेंआयुष कुमार,द्वितीय स्थान वर्ग तृतीय के मनीष कुमार,तृतीय स्थान वर्ग तृतीय के देवराज कुमार ।औषधीय पौधा में प्रथम स्थान वर्ग छह की वंदना कुमारी,द्वितीय स्थान वर्ग छह की निक्की कुमारी,तृतीय स्थान वर्ग छह की ज्योति कुमारी ,वर्षा एवं जल संचय में प्रथम स्थान वर्ग छह की सुधा कुमारी ,तथा द्वितीय स्थान माही कुमारी को मिला ।इसके साथ कई अन्य विषयों में भी प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *