औरंगाबाद :नवीनगर अनुमंडल बनाओं संघर्ष समिति के सदस्यों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र में आंदोलन एवं जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने तथा यहां के नागरिकों की भावना से सरकार को अवगत कराने के लिए हर स्तर से प्रयास शुरू किया गया है। इस बावत नवीनगर प्रखंड के अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा कुटुंबा विधायक राजेश कुमार और अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ललन भुईया को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नवीनगर को अनुमंडल बनने को लेकर भौगोलिक आर्थिक औद्योगिक एवं प्रशासनिक दृष्टि के सारे मानक को पूरा करता है।औद्योगिक दृष्टि से इस प्रखंड में दो-दो बिजली घर परियोजना है। यहां की 70% आबादी कृषि पर आधारित है। इस प्रखंड के बहुत सारे ऐसे भी गांव जो अनुमंडल मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण समय पर लाभकारी एवं सुरक्षात्मक सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। बिहार सरकार की सोच न्याय के साथ विकास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नवीनगर को अनुमंडल होना अति आवश्यक है।
नवीनगर अनुमंडल होने की सारे शर्तों को पूरा करता है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अनुमंडल बनाने के लिए सभी शर्त पूरा करने के बाद भी अन्य जिला की तरह अब तक सरकार ने नवीनगर को अनुमंडल का दर्जा प्रदान नहीं किया है।नवीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए अब ग्राम पंचायत के हर स्तर के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने लगे हैं। सबों की बस एक ही मांग है कि नवीनगर अनुमंडल बनने से बेरोजगारी समस्या का निदान समेत हर प्रकार की समस्या का निदान होगा।