औरंगाबाद :तोल पंचायत में जन समाधान कार्यक्रम का आयोजन ,ग्रामीण द्वारा प्राप्त शिकायत को तत्काल निदान किया जाए , जिन अधिकारियों के द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया जाएगा उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी-डीएम

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के मांगी उत्क्रमित विद्यालय के खेल मैदान में डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जन समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, मुखिया अमरावती देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीनगर देवानंद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संबोधन करते हुए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि जन समाधान कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्या का संबंधित अधिकारियों के द्वारा त्त्वरित कार्रवाई करते हुए निदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जन समाधान कार्यक्रम से पहले नवीनगर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जिलाधिकारी ने जन समाधान कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गए 50 काउंटर का निरीक्षण किया। जिसमें बिजली विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग, विकलांगता विभाग, श्रम संसाधन एवं सभी विभागों के कल्याणकारी योजनाओं कि लाभ लोगों को दिया गया और संबंधित विभागों के द्वारा सुदूर इलाके से आए हुए ग्रामीणों को इसकी जानकारी भी दी गई। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा तीन दिव्यन्गो को ई-रिक्शा साइकिल प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के काउंटर का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण द्वारा प्राप्त शिकायत को तत्काल निदान किया जाए । जिन अधिकारियों के द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया जाएगा उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पंचायत के विधालय से आये छोटे-छोटे बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा लोगों को भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा मुक्त बनाने को लेकर अपनी प्रस्तुति लोगों के बीच रखा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बिंदेश्वरी सिंह , बृजमोहन सिंह जयप्रकाश सिंह, शशांक राज, मुखिया प्रतिनिधि कौशल कुमार सिंह, जगदीश चौधरी ,उपेंद्र मेहता, जिला परिषद हरिराम, टुनटुन सिंह ,धनंजय सिंह ,चुन्नू सिंह समेत जिला और प्रखंड के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समेत ग्रमीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *