औरंगाबाद :नवीनगर पहुंचा अयोध्या से आया पूजित अक्षत कलश, निकाली गई शोभायात्रा
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश को लेकर शहर में यात्रा निकाली गई। यहां साधु-संतों द्वारा पूजन अर्चन कर भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद अक्षत कलश का वितरण किया गया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। इस बीच अयोध्या से ‘अक्षत कलश’ नवीनगर पहुंचा। अयोध्या से आए ये ‘अक्षत कलश’ अलग-अलग गांवों में जाएंगे और सबको राम मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। सभी ‘जय श्रीराम’ के जयकारे लगा रहे थे। गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक वसंत बीघा नवीनगर से चलकर बस स्टैंड, जनकपुर ,दास मुहल्ला, शनिचर बाजार, मंगल बाजार, न्यू एरिया होते हुए गायत्री शक्तिपीठ नवीनगर में संपन्न हुआ।
वही मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस महोत्सव के दिन नवीनगर में अयोध्या जैसा उत्सव मनाने की तैयारी है। घर-घर तक इसका निमंत्रण देने अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को भ्रमण कराया जाएगा। पूजित अक्षत लेकर घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा। लोगों से आग्रह किया जाएगा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में भगवान श्रीराम की आराधना-पूजन करें।
धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती व रात्रि में अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया जाएगा, ताकि अयोध्या जैसा उत्साह यहां भी देखने को मिले। इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार साह,बैरिया मंडल अध्यक्ष अशोक पान्डेय, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ,लल्लू , नगर महामंत्री मुन्ना सिंह, प्रदीप कुमार ,सच्चिदानंद तिवारी, नरेश प्रसाद,सुमन सिंह, डॉ आनंद कुमार, सुरेश सोनी, पिंटू कुमार, मनीष कुमार सिंह एवं सैकड़ो राम भक्त श्रद्धालू मौजुद थे।
नोट :- मगध एक्सप्रेस वेब पोर्टल पर खबर और विज्ञापन चलवाने के लिए व्हाट्सएप्प करें :-9931075733