गया :35 दिनों के प्रवास पर बोधगया पहुंचे धर्मगुरु दलाई लामा ,जिलाधिकारी ने किया स्वागत
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-गया जिले में बौद्ध धर्म के किस धर्म गुरु दलाई लामा अपने 35 दिनों के प्रवास के कार्यक्रम पर गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा गया एयरपोर्ट पहुंचे जहां जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजा नितिन एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ,सदर एसडीओ नगर एक्ट अभिलाष शर्मा ने दलाई लामा का स्वागत किया गया एयरपोर्ट से दलाई लामा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से बोधगया ले जाया गया है जहां तिब्बती बौद्ध मठ में उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है।
दलाई लामा के आगमन को लेकर पूरे बोधगया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ।चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है इसके अलावा कई रूटों पर ट्रैफिक की बदलाव कीव्यवस्था भी किया गया है जिससे बोधगया आयोजित दलाई लामा के कार्यक्रमों के दौरान आवा गमन की सुगम व्यवस्था रखी जा सके। दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार लेयर में होगी जिससे कहीं से उनके सुरक्षा में कोई चुक ना रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दलाई लामा की सुरक्षा में तिब्बती सुरक्षा कर्मियों के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों एवं सशस्त्र पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय संघ फॉर्म 2023 द्वारा चार दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन 23 दिसंबर को समापन के मौके पर महाबोधि मंदिर में प्रस्तावित प्रार्थना में हिस्सा लेंगे इसके अलावा 29 और 30 दिसंबर को या नागार्जुन इन प्रेस ऑफ धमधातु पर प्रवचन करेंगे और वही 31 दिसंबर को श्रद्धालुओं की मंजू श्री शक्ति प्रदान करेंगे 1 जनवरी को दलाई लामा की लंबी आयु की कामना लेकर विशेष प्रार्थना होगी।