औरंगाबाद :विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, जांच मे जुटी पुलिस
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। फिलहाल आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी धनंजय प्रजापति की 30 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिवार वालो को हादसे की जानकारी काफी देर बाद लगी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, हालांकि शुरुआती जांच के आधार पर अनुमान है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है।
आगे की जांच में पुलिस मृतका के पति सहित परिजनो के बयान दर्ज करेगीं जिसके बाद ही सही कारणो का पता चल सकेगा। मामले में टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि विवाहिता के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मृतका गायत्री देवी के मायके झारखंड के बलरा बभन्डीह गांव के चचरे भाई के द्वारा टंडवा थाना पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस के द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में पहुंचने पर मृतका के स्वजनों के द्वारा फांसी के फंदे से उसके शव को उतार कर रख दिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की आत्महत्या मामले में अभी तक उसके स्वजनों के द्वारा कोई लिखित प्रतिवेदन नहीं दिया गया है। प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे कि कार्रवाई की जाएगी।