औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव : चुनाव आयोग ने फाड़ा प्रत्याशियों का पोस्टर , अब खुद के लिए नहीं दूसरों के लिए मांगेंगे वोट
औरंगाबाद में नगर परिषद चुनाव के लिए मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद सहित 33 पार्षद पदों के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होना है । चुनाव आयोग ने नगर परिषद उपाध्यक्ष ( उप मुख्य पार्षद ) के प्रत्याशियों का पोस्टर फाड़ दिया है । बताते चले कि औरंगाबाद नगर परिषद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उपमुख्य पार्षद यानी नगर उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित रहेगा यानी पूर्व के भांति रहेगा लेकिन आरक्षण रोस्टर जारी होते ही उपाध्यक्ष पद के दावोदारो के सारे मेहनत पर पानी फिर गया । चुनाव आयोग ने औरंगाबाद नगर परिषद उपाध्यक्ष पद को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया है ।
नगर परिषद औरंगाबाद के भावी प्रत्याशी अब खुद के लिए नहीं दूसरों के लिए मांगेंगे वोट
नगर परिषद औरंगाबाद में जो भावी प्रत्याशी अभी तक अपने लिए जनता से वोट माँग रहे थे अब दुसरो के लिए वोट मांगते नज़र आएंगे । बताते चले कि नगर परिषद औरंगाबाद में उपाध्यक्ष पद के कई बड़े दावेदार कई महीनों से मेहनत कर रहे थे और उनका जन संपर्क अभियान भी जारी था लेकिन आयोग द्वारा जारी आरक्षण रोस्टर ने सब मेहनत पर पानी फेर दिया ।
औरंगाबाद नगर परिषद में उपाध्यक्ष पद के लिए कई बड़े चेहरे जैसे सतीश कुमार सिंह , अनिल सिंह ,चुलबुल सिंह जैसे नाम सामने थे और निश्चित ही अगर आयोग ने आरक्षण रोस्टर में बदलाव नहीं किया होता तो ये औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र से उपाध्यक्ष पद के चेहरे थे पर फिलहाल अब नहीं है ।अब ये बड़े चेहरे औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव में दूसरे उम्मीदवार के लिए वोट मांगते नजर आ सकते है ।
नगर परिषद औरंगाबाद के दोनों ही मुख्य पदों से सवर्ण हुए बेदखल
औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव में मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद दोनो ही पदों से सवर्णों को बेदखल कर दिया गया है । आरक्षण रोस्टर में बदलाव से जहाँ भावी सवर्ण प्रत्याशियों को निराशा हाँथ लगी है वहीं सवर्ण वोटरों के हाँथ भी निराशा हाँथ लगी है । चितौड़गढ़ के नाम से जाने जाने वाले औरंगाबाद में सवर्ण वोटरों नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनो ही पदों के लिए सिर्फ वोट डालना है । सवर्ण वोटरों को अध्य्क्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अपना जातिगत प्रत्याशी नहीं होगा ।
शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया
औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद ,उपमुख्य पार्षद सहित 33 वार्ड पार्षद पद के लिए समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है । चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी पदों के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे । हालांकि पहले दिन और आज नामांकन के दूसरे दिन नामांकन के लिए प्रत्याशी नही पहुँचे ।बताते चलें कि औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव में 10 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 19 सितम्बर तक प्रत्यशियो का नामांकन लिया जाना है और 25 सितम्बर को उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा ।