औरंगाबाद :32 लाख रुपए की लागत से अनुग्रह नारायण स्टेडियम का होगा सौंदर्यीकरण

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर अनुग्रह नारायण स्टेडियम को एनटीपीसी बिजली परियोजना के द्वारा 32 लाख रुपए के लागत से सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। अगले सप्ताह से कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। एनटीपीसी के पदाधिकारी चीफ जनरल मैनेजर चंदन कुमार सामंता के द्वारा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया और भूमि पूजन कर कार्य का शिलान्यास किया गया। चंदन कुमार सामंता ने बताया कि स्टेडियम के चारदीवारी निर्माण चारों तरफ से बाउंड्री वॉल को पेंट किए जाएंगे । चारों दरवाजा में लोहे की गेट लगायें जाएंगे ।

दो हाई माक्स लाइट और एक बोरवेल के साथ पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण, स्टेडियम के स्टेज फुटवियर पर टाइल्स लगाए जाएंगे। स्टेज के ऊपरी छत पर बाउंड्री का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम में टूटे-फूटे भागों को पूर्ण रूप से मरम्मत किए जाएंगे । यह कार्य एनटीपीसी विभागीए एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। इस कार्य को 3 महीने की अवधि के अंदर पूरा किया जाएगा। मौके पर कंपनी के पदाधिकारी एजी एम वीरेंद्र अग्रवाल, एके पासवान, डीजी एम केपी मीणा , वरिष्ठ प्रबंधक अमित रंजन ,मुकेश कुमार, समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह, छोटू सिंह चौहान ,नीरज कुमार शशि कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *