औरंगाबाद :करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में क्षत्रिय समाज राष्ट्रीय परशुराम सेना एवं अन्य लोगों के द्वारा करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में अरविंद कुमार सिंह,निखिल कुमार सिंह, अविनाश पांडेय, जसवंत सिंह,के नेतृत्व मे सैकड़ो लोगो ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । कैंडल मार्च शनिचर बाजार दुर्गा चौक से निकला कैंडल मार्च संगम स्टूडियो,मंगल बाजार,न्यू एरिया होते बस स्टैंड पहुंचा।कैंडल मार्च मे शामिल लोगों द्वारा गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी दो,गोगामेड़ी अमर रहे के नारे लगाए जा रहे थे।बस स्टैंड पहुंच कर कैंडल मार्च आमसभा में तब्दील हो गया जहां युवाओं के द्वारा सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि दिया गया।

लोगों ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समाज व देशहित में निष्ठा भाव से कार्यरत थे। उन्होंने जेएनयू की दीवारों पर लिखे ब्राह्मण बनिया भारत छोड़ो का कड़ा विरोध भी किया था। लोगो ने गोगामेड़ी की हत्या को एक साजिश बताया।कहा कि घटना के पूर्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने अपनी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की थी लेकिन सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान नही दिया गया। इसका जवाब सरकार को देना होगा।आक्रोश जताते हुए लोगो ने सरकार से मांग किया कि गोगामेड़ी के हत्यारों को इनकाउंटर होना चाहिए। इस दौरान कैंडल मार्च मे संतोष कुमार सिंह,राजीव रंजन उर्फ राजा बाबू, सौरभ तिवारी, सुजीत कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या मे लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed