औरंगाबाद :नवीनगर नप में महादलितो का नही बना राशन कार्ड,नहीं मिला आवास योजना का लाभ,समस्या से जूझ रहे लोग

0
288d180b-3224-4eab-8138-6ccbe63aa44e

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में रह रहे महादलितो को नहीं आवास योजना का लाभ मिल पाया। न हीं उनका राशन कार्ड बना। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर क्षेत्र में रहकर हम लोग गांव से भी बदतर जिंदगी जी रहे हैं। विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुखय सड़क आने जाने वाली सड़कों पर पानी का बहाव होते रहता है, जिसके कारण लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। नल जल योजना भी इस मोहल्ले में दम तोड़ती नजर आ रही है। हाल यह है कि कई जगहों पर अभी तक पाइप तक नहीं बिछाया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना का भी हाल अच्छा नहीं है। निजी स्वार्थ के कारण गरीबों के सिर पर पक्का छत भी नसीब नहीं हो सका है।

दर्जनों जरूरतमंद लोग इससे वंचित रह गए हैं। इसकी बानगी यहां के घरों के महादलित बस्ती में देखने को मिलती है।महादलित बस्ती में शौचालय नहीं होने के कारण लोग बाहर में शौच के लिए विवश हैं। वही महादलित बेबी देवी, संगीता देवी, कविता देवी ,काजल देवी आदि लोगो ने बताया कि प्रखंड कार्यालय एवं नगर पंचायत का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं नहीं हम लोगों का राशन कार्ड बना। न हीं हम लोगों को आवास योजना का लाभ मिला। ठंड के मौसम में झोपड़ी में रहने को हम लोग मजबूर हैं। वही दूसरी ओर मुख्य सड़क की स्थिति काफी खराब है। मुख्य सड़क पर नाली का पानी बहता है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नागरिकों ने बताया कि वार्ड नंबर 7 के कुछ घरों में ही नल का जल पहुंच सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed