औरंगाबाद :राजा जगन्नाथ हाई स्कूल में ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट नें एनसीसी कैंप का किया निरिक्षण, कैडेटों का हौसला बुलंद किया

0

मगध एक्सप्रेस :-गया ग्रुप के ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट नें सर्वप्रथम देव सूर्य कुंड तालाब पहुंचकर अपनें हाथ पैर धोकर पवित्र होनें के बाद बाजार होते हुए सूर्य मंदिर पहुँचे, उसके बाद भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना किया तथा देव प्रखंड के हाई स्कूल राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में आयोजित 13 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा लगाया गया कैंप का निरीक्षण ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कैडेटों को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा जिसमें बच्चे एवं बच्चियों का ट्रेनिंग कैसा चल रहा है एवं कोई परेशानी तो नहीं उसका निरीक्षण किया l

निरिक्षण के क्रम में उन्होंने ऑफिसर मेस, स्टोर रूम, ऑफिस, लाइन एरिया, एनसीसी गार्डन, फायरिंग रेंज एवं अन्य सभी जगहों का दौरा कर अधिकारीयों क़ो आवश्यक दिशा निर्देश दियें l उन्होंने कैडेटों क़ा उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया l निरिक्षण के पूर्व एनसीसी कैडेटों नें ग्रुप कमांडर क़ो गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया l कैंप में ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट नें कहा कि कैडेट भारतीय सैनिकों की तरह प्रशिक्षण लें l ट्रेनिंग में कठिन परिश्रम के बाद समाज में यह संदेश जाना चाहिए की यदि हौसला हों तो देश के दुश्मनों के षड़यंत्र क़ो मात देकर हम अपनें देश सुरक्षित रख सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *