औरंगाबाद :जन समाधान कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्या का होगा समाधान,हर योजना से लोग होंगे लाभान्वित – डीएम

0
1

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-जन समाधान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत के लोगों की हर समस्या का समाधान करना है।जो जनता जन कल्याणकारी योजनाओं से बंचित रह गये हैँ उन्हे हर योजनाओं की जानकारी देते हुए उससे लाभान्वित करना है।उक्त बातें औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को बेरी पंचायत के उच्च विद्यालय बेरी मे आयोजित जन समाधान कार्यक्रम के दौरान कही।बताते चलें कि, जन समाधान कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गौरव गान के साथ की गयी।उसके बाद डीएम श्रीकांत शास्त्री,एसपी स्वप्ना जी मेश्राम,डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह,प्रशिक्षु आईएएस गौरव कुमार, एसडीओ डॉ.विजयंत कुमार,एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम को गति दी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि, सरकार द्वारा कई प्रकार के जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है।जिला प्रशासन की यह जिम्मेवारी है कि, उन जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं।इस कार्यक्रम मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,मनरेगा कार्ड,आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाई गयी है।जो लोग इससे बंचित हैँ उनके लिए कॉउंटर बनाया गया है।वेलोग वहां जाकर अपना अपना पंजीकरण करवा लें ताकि उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,बिजली विपत्र सुधार,सहकारिता विभाग,महिला बाल विकास परियोजना,जीविका,समाज कल्याण विभाग,लोहिया स्वच्छ बिहार आदि साहित कुल 21 विभाग के द्वारा शिविर लगाया गया था।जिसके तहत विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।

कार्यक्रम मे हर विभाग के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए ग्रामीणों की समस्या को सुना और उसे समाधान करने को लेकर प्रक्रिया मे जुटे रहे।वहीं एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने आपसी विवाद,अपराध नियंत्रण,महिलाओं की सुरक्षा आदि सहित कई तरह के मामले सुलझाने पर जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिया।कार्यक्रम के दौरान दर्जनों स्वच्छताग्राहियों ने आठ महीनों से लंबित वेतन भुगतान को लेकर डीएम को आवेदन दिया।डीएम ने उनके वेतन भुगतान को लेकर आश्वस्त किया।इस दौरान बीडीओ कुमुद रंजन,पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र,मुखिया रीता देवी,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष पियूष रंजन उर्फ़ रिशु सिंह,मुखिया हमीद अख्तर सोनू,विवेक कुमार उर्फ़ बाबू,धनंजय यादव,शिवपूजन राम,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल सिंह,रंजीत यादव,टून मेहता आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed